GL vs KXIP: पंजाब ने तोड़ा हार का सिलसिला, सर रोहित शर्मा ने बताई क्या रही बड़ी वजह 1

आईपीएल में आज गुजरात लायंस और किंग्स xi पंजाब की टीम के बीच मैच खेला गया. यह मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेला गया. जहाँ मेजबान टीम के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. Photos : IPL10: इंदौर में हुई आईपीएल की चौथी ओपनिंग सेरेमनी, दिशा पाटनी ने किया धमाकेदार परफॉरमेंस

पहले खेलते हुए किंग्स xi पंजाब की टीम ने 188/7 का एक बढ़िया स्कोर खड़ा किया. 189 रनों के जवाब में गुजरात लायंस की टीम केवल 162/7 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 26 रनों से हार गयी.

Advertisment
Advertisment

गुजरात लायंस के लिए इस मैच में तेज गेंदबाज़ नाथू सिंह को आईपीएल में अपना डेब्यू करने का मौका मिला. नाथू सिंह ने दो ओवर की गेंदबाज़ी में 7 रन देकर 1 विकेट हासिल की और अपने प्रदर्शन से सभी को ख़ासा प्रभवित किया.

मैच में गुजरात लायंस की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने अपने बल्ले से शानदार खेल दिखाया. मगर किंग्स xi पंजाब के गेंदबाजों ने एक बार फिर से अपने आप को साबित कर दिखाया. किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की लव स्टोरी, एक डॉक्टर को इस तरह दिल दे बैठे सचिन

गुजरात लायंस की टीम इसी हार के साथ आईपीएल 10 की अंक तालिका में सबसे निचे आठवें स्थान पर बरकरार हैं. लगातार मिलती जा रही एक एक हार के साथ गुजरात लायंस के अंतिम चार में जाने की संभावना पर पूर्व विराम लगता जा रहा हैं.

आइये डालते हैं, एक नज़र किसने क्या कहा:

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/PankajDurgade/status/856145655227723776

https://twitter.com/sagarcasm/status/856135935188017152

https://twitter.com/LeeBravado/status/856139965872435200

https://twitter.com/VickyBaaboo/status/856146030437560321

https://twitter.com/pankajsuper30/status/856146746665304064

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.