किसने क्या कहा: चेन्नई में गरजा हार्दिक पंड्या का बल्ला लगा दी छक्कों की झड़ी, सभी की तारीफों के बीच मोईन अली ने कही यह बड़ी बात... 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की श्रृंखला का आगाज आज रविवार, 17 सितम्बर से हो गया. दोनों टीमों के बीच पेटीएम सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एम. चिंदबरम, स्टेडियम में खेला जा रहा हैं.

खराब रही शुरुआत 

Advertisment
Advertisment
किसने क्या कहा: चेन्नई में गरजा हार्दिक पंड्या का बल्ला लगा दी छक्कों की झड़ी, सभी की तारीफों के बीच मोईन अली ने कही यह बड़ी बात... 2
photo credit : getty images

मैच की शुरुआत भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतने के साथ हुई, लेकिन विराट कोहली का यह निर्णय एकदम गलत साबित हुआ. टीम के पहले पांच विकेट यानी आधी टीम मात्र 87 के स्कोर पर चलती बनी.

रोहित शर्मा {28}, अजिंक्य रहाणे {5}, कप्तान विराट कोहली {0}, मनीष पाण्डेय {0} और केदार जाधव {40} रन बनाकर चलते बने.

आई पंड्या के नाम की आंधी 

किसने क्या कहा: चेन्नई में गरजा हार्दिक पंड्या का बल्ला लगा दी छक्कों की झड़ी, सभी की तारीफों के बीच मोईन अली ने कही यह बड़ी बात... 3
(Photo by : Getty Images)

87 पर पांच विकेट जाने के बाद भारतीय टीम की पारी लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही थी, लेकिन इसके बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और युवा ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या ने पारी को संभाल लिया. दोनों खिलाड़ियों ने छठे विकेट के लिए ना सिर्फ एक शानदार और बेमिसाल साझेदारी निभाई, बल्कि चेन्नई के मैदान पर रनों की बारिश भी कर दी.

Advertisment
Advertisment

दोनों खिलाड़ियों के बीच 115 गेंदों में 118 रनों की साझेदारी देखने को मिली. हार्दिक पंड्या 83 रनों की विस्फोटक पारी खेलने के बाद आउट हुए.

लगाया तीसरा अर्द्धशतक 

किसने क्या कहा: चेन्नई में गरजा हार्दिक पंड्या का बल्ला लगा दी छक्कों की झड़ी, सभी की तारीफों के बीच मोईन अली ने कही यह बड़ी बात... 4

हार्दिक पंड्या के एकदिवसीय करियर का यह तीसरा अर्द्धशतक रहा. इतना ही नहीं हार्दिक की यह वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी भी रही. हार्दिक पंड्या ने अपनी तूफानी पारी के दौरान पांच चौके और पांच ही छक्के लगाये. हार्दिक पंड्या अपना पहला वनडे शतक लगाने से जरुर चुके गये, लेकिन अपनी तूफानी और जानदार पारी से ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली जरुर मचा गये.

भारतीय टीम ने अपने 50 ओवर के खेल में 281/6 रनों का स्कोर बनाया. टीम के लिए हार्दिक पंड्या {83} के अलावा पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भी शानदार 79 रनों की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपनी झोली में डाले. ऑस्ट्रेलिया की टीम को मैच जीतने के लिए 282 रनों का लक्ष्य मिला हैं.

किसने क्या कहा: चेन्नई में गरजा हार्दिक पंड्या का बल्ला लगा दी छक्कों की झड़ी, सभी की तारीफों के बीच मोईन अली ने कही यह बड़ी बात... 5

आइये डालते हैं, एक नजर पहली पारी को लेकर किसने क्या कहा:-

https://twitter.com/MoeenAli/status/909373059970273280

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.