ट्वीटर रिएक्शन: भारतीय टीम को गाली देने पर क्लार्क से कैफ तक सभी ने किया स्मिथ की आलोचना 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा अंतिम टेस्ट इस समय अपने पूरे शबाब पर हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 300 रन बनाये थे. जिसके जवाब में मेजबान भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 332 रनों का स्कोर खड़ा किया था और पहली पारी के आधार पर 32 रनों की बढ़त हासिल की थी. आईपीएल के लिए युवराज सिंह कर रहे हैं कुछ इस तरह तैयारी

ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में कुछ कमाल नहीं कर पायी और केवल 137 रनों पर ऑल आउट हो गयी. भारतीय टीम को जीत के लिए 106 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 19 रन हो चुका हैं और भारतीय टीम जीत से केवल 87 रन दूर हैं.

Advertisment
Advertisment

तीसरे दिन के खेल में सभी भारतीय गेंदबाजों ने जमकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की क्लास लगाई. मेजबान टीम का यह प्रदर्शन देखकर कोई भी भारतीय टीम की तारीफ किये बिना नहीं रह सका. सोशल मीडिया पर सभी ने भारतीय टीम के लाजवाब प्रदर्शन की सराहना की. आईपीएल में अनसोल्ड रहने वाले इरफान पठान के लिए आई अच्छी खबर, अब इस टीम में मिली इस स्टार खिलाड़ी को जगह

आइये डालते हैं, एक नज़र किसने क्या कहा:-

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/RPSupergiants/status/846313470635261954

https://twitter.com/PrashantSport/status/846309631349719040?

https://twitter.com/YashR06/status/846315783328153600

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.