किसने क्या कहा: 12 सालो बाद आईसीसी विश्वकप फाइनल में पहुँचने के बाद सहवाग, चोपड़ा, हरभजन और इशांत समेत दिग्गजों ने बांधे भारतीय टीम की तारीफों के पूल 1

महिला विश्व कप में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच वनडे विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह बड़ा और निर्णायक डर्बी के काउंटी ग्राउंड पर खेला गया. जहाँ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि बारिश के कारण मैच काफी देर से शुरू हुआ और समय बाधित होने के कारण मैच को 42-42 ओवर कर दिया गया.  किसने क्या कहा: भारतीय महिला टीम ने लिया पाकिस्तान से चैम्पियन्स ट्राफी हार का बदला, सहवाग से रैना तक ने दी बधाई, लेकिन ये क्या कह गयी मयंती लैंगर

टॉस जीतना रहा फायदेमंद 

Advertisment
Advertisment
किसने क्या कहा: 12 सालो बाद आईसीसी विश्वकप फाइनल में पहुँचने के बाद सहवाग, चोपड़ा, हरभजन और इशांत समेत दिग्गजों ने बांधे भारतीय टीम की तारीफों के पूल 2
pc: getty images

भारतीय महिला टीम की कप्तान मितली राज का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला एकदम सही साबित हुआ और टीम ने अपने 42 ओवर के खेल में 281/4 का एक बेहद ही विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम की पारी की सबसे बड़ी हीरो हरमनप्रीत कौर रही. हरमनप्रीत कौर ने एक ताबड़तोड़ पारी खेल सभी का दिल जीत लिया.

हरमनप्रीत कौर ने 115 गेंदों का सामना करते हुए 171 रनों की नाबाद पारी खेली. महिला विश्व कप में 150 रनों का आंकड़ा छूने वाली हरमनप्रीत कौर पहली खिलाड़ी बनी. अपनी पारी के दौरान हरमनप्रीत कौर ने 20 चौके और सात छक्के जमाए.  हरमनप्रीत कौर ने किया भारत का नाम ऊँचा ऑस्ट्रेलिया में मिला कौर को अब तक का सबसे बड़ा सम्मान

282 रनों का मिला लक्ष्य 

किसने क्या कहा: 12 सालो बाद आईसीसी विश्वकप फाइनल में पहुँचने के बाद सहवाग, चोपड़ा, हरभजन और इशांत समेत दिग्गजों ने बांधे भारतीय टीम की तारीफों के पूल 3
PC: GETTY IMAGES

282 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत बहुत ज्यादा खराब रही और मात्र 21 रनों के स्कोर पर टीम के तीन बड़े विकेट गिर गये. ऑस्ट्रेलिया की तीन ने 282 रनों के जवाब में मात्र 245 रन ही बना सकी और यह मैच 36 रनों से हार गयी. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन एलेक्स ब्लैकवेल ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली.

Advertisment
Advertisment

इसी जीत के साथ मिताली राज एंड कंपनी महिला विश्व कप के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही. भारतीय टीम की जीत में सभी खिलाड़ियों ने अपना अपना योगदान दिया.

किसने क्या कहा: 12 सालो बाद आईसीसी विश्वकप फाइनल में पहुँचने के बाद सहवाग, चोपड़ा, हरभजन और इशांत समेत दिग्गजों ने बांधे भारतीय टीम की तारीफों के पूल 4
(Photo by : Getty Images)

आइये डालते हैं, एक नज़र मैच को लेकर किसने क्या कहा:

https://twitter.com/MohammadKaif/status/888110072756174849

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.