किसने क्या कहा: कोहली के तूफानी शतक और भुवी के विस्फोटक पारी के बाद लोग हुए भारतीय टीम के फैन 1
 PHOTO CREDIT: BCCI 

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच आज मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला गया. भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. भारत इस मैच में दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी.

भारत की शुरुआत रही ख़राब 

Advertisment
Advertisment

किसने क्या कहा: कोहली के तूफानी शतक और भुवी के विस्फोटक पारी के बाद लोग हुए भारतीय टीम के फैन 2

PHOTO CREDIT: BCCI

भारत की तरफ से शुरुआत शिखर धवन और रोहित शर्मा ने की. भारत की शुरुआत कुछ खास नही रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन सिर्फ 9 रन बना के आउट हो गए. उन्हें बोल्ट ने आउट किया. वही रोहित भी कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 20 रन बना के आउट हो गए. इसके बाद केदार और कोहली ने टीम को सम्भालने की कोशिश की, लेकिन केदार जाधव भी सिर्फ 12 रन बना के आउट हो गए.

कार्तिक और कोहली ने टीम को संभाला 

Advertisment
Advertisment
किसने क्या कहा: कोहली के तूफानी शतक और भुवी के विस्फोटक पारी के बाद लोग हुए भारतीय टीम के फैन 3
PHOTO CREDIT: BCCI

71 रन पर ही तीन विकेट गिर जाने के बाद कोहली और कार्तिक ने टीम को संभाला. दोनों ने मिलकर 74 रन की साझेदारी की. इस दौरान कार्तिक पुल शॉट लगाने के कोशिश में आउट हो गए. उन्होंने 38 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. उनके आउट होने के बाद धोनी और कोहली ने टीम को सम्भाला. दोनों ने मिलाकर 56 रन की साझेदारी की. इस दौरान धोनी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए. उन्होंने 25 रन की पारी खेली.

किसने क्या कहा: कोहली के तूफानी शतक और भुवी के विस्फोटक पारी के बाद लोग हुए भारतीय टीम के फैन 4
PHOTO CREDIT: BCCI

उनके आउट होने के बाद कोहली ने अपना 31 शतक पूरा किया.भारत ने कोहली की 121 रन की पारी की दम पर 280 रन का स्कोर खड़ा किया.न्यूज़ीलैण्ड के लिए बोल्ट ने 35 रन देकर 4 विकेट हासिल किये.

 जानिए क्या रही लोगों की प्रतिक्रिया 

https://twitter.com/MenInBlueDvotee/status/922065108083269632

 

https://twitter.com/iMsParihar/status/922064626627391490

https://twitter.com/ICC_SportsInfo/status/922065148591960065