आईपीएल में इस साल सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के बाद भी लोगो ने उड़ाया मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का मज़ाक 1

आईपीएल में आज शनिवार, 22 अप्रैल को दिन का दूसरा बड़ा मुकाबला मुंबई इंडियन्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के बीच खेला गया. जहाँ दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के कप्तान ज़हीर खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. क्या आप जानते हैं अनुष्का से पहले आखिर किस अभिनेत्री के प्यार में पागल थे विराट कोहली!!

टॉस हारकर पहले खेलते हुए मुंबई इंडियन्स की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 142 रनों का स्कोर खड़ा किया. 143 रनों के लक्ष्य के जवाब में मेहमान दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही.

Advertisment
Advertisment

सभी को लगा था, कि दिल्ली बड़े ही आराम से मैच निकाल लेंगी. दिल्ली के शरुआती 6 विकेट सिर्फ 24 रनों का स्कोर पर गिर गये. 26/6 के बाद कगिसो रबाड़ा और क्रिस मोरिस की साझेदारी ने दिल्ली की टीम को संभाल लिया. कगिसो रबाड़ा और क्रिस मोरिस के बीच शानदार 91 रनों की साझेदारी हुई#FLASHBACK आज ही के दिन मिली थी 2011 विश्वकप की सबसे बड़ी जीत, जिसका जश्न फाइनल से ज्यादा मनाया गया था

मैच में लगातार रोमांच बढ़ता जा रहा था. मगर अंत में मेजबान मुंबई इंडियन्स की टीम ने जीत हासिल की. मुंबई इंडियन्स की टीम ने यह बेहद की रोमांचक मुकाबला 14 रनों से जीतकर अपने नाम किया.

आइये डालते हैं, एक नज़र किसने क्या कहा:

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/45Troll3/status/855815785520017413

https://twitter.com/AllTimeBakchod/status/855837105918017536

https://twitter.com/VickyBaaboo/status/855807355514044416

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.