RPS vs SRH: रोमांचक मुकाबले में धुआंधार पारी खेलकर जीत दिलाने के बाद ट्विटर पर छाए महेंद्र सिंह धोनी 1

आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट की टीम के बीच खेला गया. जहाँ मेजबान टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कियाIPL 10: SRH V GL: मैच के दौरान सभी की नज़रे थमी इस चहरे पर आखिर कौन हैं ये मोहतरमा!!

टॉस हारकर पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का बढ़िया स्कोर खड़ा किया. पुणे की टीम ने शानदार अंदाज़ में लक्ष्य का पीछा किया और 6 विकेट से मैच जीतकर अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment

पुणे की टीम की आईपीएल 10 में लगातार दूसरी जीत रही.

मैच में पुणे की टीम के युवा सलामी बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी ने सभी को अपनी लाजवाब बल्लेबाज़ी से खूब प्रभावित किया. राहुल त्रिपाठी ने 41 गेंदों में 59 रनों की बेहद ही शानदार पारी खेली.

मैच में महेंद्र सिंह धोनी फिर से एक बार ख़ासा आकर्षण का केंद्र रहे. धोनी के हर एक बड़े शॉट पर बस एक ही आवाज आ रही थी ”माही मार रहा हैं इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान बताया कौन लेगा आने वाले समय में महेंद्र सिंह धोनी की जगह

महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और एक बार फिर से साबित कर दिया, कि उनसे बढ़िया फिनिशर कोई नहीं हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने 34 गेंदों में 61 रनों की नाबाद पारी खेली और अंतिम गेंद पर चौका मरकर टीम को मैच जीताया.

Advertisment
Advertisment

आइये डालते हैं, एक नज़र किसने क्या कहा:-

https://twitter.com/itsSSR/status/855816550409846784

https://twitter.com/ahu_akshay/status/855777613465268226

https://twitter.com/SRKAarush/status/855779791709937665

https://twitter.com/RaviRajChenna1/status/855764895727579136

https://twitter.com/UPStatsman/status/855774766661292032

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.