हैदराबाद ने कप्तान वार्नर और युवा शंकर के दम पर किया प्लेऑफ का सफ़र तय और लोगों ने बनाया इस खिलाड़ी को बाहुबली 1

आज आईपीएल में गुजरात का सामना हैदराबाद से हुआ. हैदराबाद के कप्तान वार्नर ने टॉस जीत कर गुजरात को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्यौता दिया.

गुजरात की शुरुआत रही शानदार 

Advertisment
Advertisment

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी रही. गुजरात के सलामी बल्लेबाज़ स्मिथ और किशन ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने मिल कर पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 111 रन की साझेदारी की. इस दौरान स्मिथ और किशन दोनों ने मिल कर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस साझेदारी को रशीद खान ने तोड़ा. रशीद खान ने स्मिथ को आउट किया. स्मिथ ने 33 गेंदों में 54 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 2 छक्के लगाएं.  आईपीएल : डेविड वार्नर नहीं बल्कि हैदराबाद के इस खिलाड़ी की बस एक गलती की वजह से करना पड़ा टीम को हार का सामना

अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में रहें नाकाम 

स्मिथ के आउट होने के बाद गुजरात अच्छी शुरुआत का फायदा नही उठा सकी. टीम का मध्यमक्रम पूरी तरह से नाकाम रहा. रैना ने 2 कार्तिक 0 और फिंच ने 2 बनाए. जिस वजह से गुजरात बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी. और टीम सिर्फ 154 रन पर आलआउट हो गए.

हैदराबाद की भी शुरुआत रही निराशाजनक 

Advertisment
Advertisment

लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत बेहद ख़राब रही. टीम के सलामी बल्लेबज्ज़ धवन सिर्फ 18 रन बना के आउट हो गए. उन्हें प्रवीण कुमार ने आउट किया. इसके बाद मोइसेस हेनरिक्स भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 4 बना के आउट हो गए. ये दोनों विकेट प्रवीण कुमार ने हासिल किये.

वार्नर और शंकर ने टीम को सम्भाला 

मोइसेस हेनरिक्स के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आएं शंकर ने वार्नर का अच्छा साथ दिया. दोनों ने मिल कर टीम के लिए 127 रन की साझेदारी की . इस दौरान वार्नर ने अपना अर्धशतक पूरा किया. वार्नर आज काफी शांत नज़र आए , उन्होंने अपनी पारी के दौरान 52 गेंदे 69 रन बनाए और एक भी छक्का लगाया.  अगले साल आईपीएल में नहीं नज़र आयेंगे एबी डिविलियर्स, डेविड मिलर, हाशिम अमला और क्रिस मोरिस, अफ़्रीकी खिलाड़ियों पर लग सकता है प्रतिबन्ध

इसके अलावा शंकर भी आज काफी अच्छे टच में नज़र आएं. उन्होंने आज आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने अपनी पारी में 44 गेंदों में 63 रन बनाए. दोनों की इस पारी की वजह से हैदराबाद ने आज प्लेऑफ में जगह बना ली.

गुजरात का आईपीएल का सफ़र हुआ खत्म 

2 साल के अनुबंध के साथ आईपीएल में शामिल हुए गुजरात का आईपीएल का सफ़र आज खत्म हो गया. हांलकि गुजरात अपने आखिरी ओवर में कुछ खास नहीं कर पाएं और मैच हार गए. लेकिन गुजरात ने आईपीएल में दो बेहद ही शानदार खिलाड़ी दिए , जो भविष्य में अच्छा कर सकते हैं. कप्तान रैना ने भी माना कि किशन और थम्पी दोनों भविष्य के खिलाड़ी हैं.

हैदराबाद ने प्लेऑफ में बनाई जगह 

गुजरात को हरा कर हैदराबाद ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. हैदराबाद को प्लेऑफ में जगह बनाने एक लिए गुजरात को हराना था और हैदराबाद ने गुजरात को हरा कर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली.

मैच के बाद क्या रही लोगो की प्रतिक्रिया  

https://twitter.com/LiyakatDayar/status/863363351325233153