ट्वीटर रिएक्शन: युसूफ पठान और आंद्रे रसेल की साझेदारी कि बदौलत कोलकाता ने बंगलौर को हराया 1

टॉस  हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुये रॉयल चैलेंजर बंगलौर ने 185 रन बनाये, कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज के.एल राहुल ने अर्द्धशतक लगाया, उमेश यादव ने कोलकाता कि तरफ से 4 ओवर में 56 रन लुटा डाले.

लक्ष्य का पीछा करते हुये कोलकाता कि शुरुआत काफी खराब रही, रोबिन उथप्पा, गौतम गंभीर, क्रिस लीन और मनीष  पाण्डेय काफी सस्ते में पवेलियन लौट गये, मैच पूरी तरह से बंगलौर के हाथों में था, इसी समय आंद्रे रसेल और युसूफ पठान कि धमाकेदार बल्लेबाजी कि बदौलत टीम ने 5 गेंद शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया, पठान ने नाबाद 60 रन बनाये, जिसके लिए उन्होंने मात्र 29 गेंदे खेली, तो रसेल ने 24 गेंदों में 39 रन बनाकर कोलकाता के जीत कि नीव रखी.

Advertisment
Advertisment

यहाँ देखे मैच से सम्बन्धित कुछ ट्वीटस:

 

 

 

Advertisment
Advertisment

 

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...