साउथ अफ्रीका पहुँचते ही फाफ ड्यूप्लेसिस ने पाकिस्तान को लेकर कर दिया ऐसा ट्वीट कि भारतीयों ने बनाया ड्यूप्लेसिस और पाक का मजाक 1

हाल में ही पाकिस्तान में इंडिपेंडेंस कप का आयोजन किया गया था. इस सीरीज में पाकिस्तान के सामना वर्ल्ड XI से हुआ था. इस सीरीज की वजह से 8 साल बाद पाकिस्तान में कोई बड़ी सीरीज हुई हैं. इस सीरीज में पाकिस्तान को जीत हासिल हुई थी.

इस सीरीज में वर्ल्ड XI के कप्तान फाफ डु प्लेसिस हाल में ही इस सीरीज के बाद अपने देश लौटे हैं. साउथ अफ्रीका वापस आने के बाद उन्होंने अपने वापसी का ट्वीट किया था. जिसके बाद से लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.

Advertisment
Advertisment

दुनिया के कई बड़े खिलाड़ियों के लिया था भाग 

साउथ अफ्रीका पहुँचते ही फाफ ड्यूप्लेसिस ने पाकिस्तान को लेकर कर दिया ऐसा ट्वीट कि भारतीयों ने बनाया ड्यूप्लेसिस और पाक का मजाक 2

वर्ल्ड Xi की तरफ से आधुनिक क्रिकेट के कई बड़े नाम ने भाग लिया था. इसमें हाशिम अमला, डेविड मिलर, डैरेन सैमी, मॉर्न मॉर्केल, इमरान ताहिर, थिसारा परेरा जैसे कई बड़े नाम शामिल थे. इस सीरीज में पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया था. जिस की वजह से पाक इस सीरीज का सफल आयोजन करने में सफल रहा था.

इस सीरीज के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट के वापसी के दरवाजे अपने देश में खोल दिए हैं.

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका पहुँचते ही फाफ ड्यूप्लेसिस ने पाकिस्तान को लेकर कर दिया ऐसा ट्वीट कि भारतीयों ने बनाया ड्यूप्लेसिस और पाक का मजाक 3

फाफ डु प्लेसिस के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उड़ाया मजाक 

साउथ अफ्रीका पहुँचते ही फाफ ड्यूप्लेसिस ने पाकिस्तान को लेकर कर दिया ऐसा ट्वीट कि भारतीयों ने बनाया ड्यूप्लेसिस और पाक का मजाक 4

GETTY IMAGES

फाफ डु प्लेसिस भले ही इस सीरीज में कुछ खास ही कर सके हो लेकिन उन्होंने अपने देश में वापसी के बाद अपने फैन्स के लिए ट्वीट किया था.उन्होंने ट्वीट किया था मैं सुरक्षित अपने घर पहुँच गया हूँ. पाकिस्तान और लाहौर का सत्कार के लिए शुक्रिया ! उनके इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.

लोगों ने उड़ाया सोशल मीडिया पर मजाक 

फाफ डु प्लेसिस के ट्वीट के बाद लोगों ने उनके ट्वीट का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. लोगों ने फाफ डु प्लेसिस के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कई ट्वीट किये. लोगों ने उनके “safely”  वर्ड से उन पर निशाना साधना शुरू किया था.

 

https://twitter.com/maheshjain86/status/909364349658996737?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.crictracker.com%2Ffaf-du-plessis-reaches-south-africa-after-the-exciting-tour-of-pakistan%2F

https://twitter.com/0007IbrahimK/status/909367540199116800?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.crictracker.com%2Ffaf-du-plessis-reaches-south-africa-after-the-exciting-tour-of-pakistan%2F

आप को बता दे फाफ डु प्लेसिस को हाल में ही क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया हैं. उनसे पहले उनके साथी खिलाड़ी ही एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका की वन डे टीम के कप्तान थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि फाफ डु प्लेसिस क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाए जाने के बाद कैसा प्रदर्शन करते हैं.