वीडियो: मनजोत कालरा का शतक पूरा होने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जैसन संघा ने कैमरे के सामने किया कुछ ऐसा जीत लिया भारत का दिल 1

भारत और आॅस्ट्रलिया के बीच अँडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज,यानि 3 फरवरी को न्यूजीलैण्ड के सरजमी पर खेला गया। हो चुके इस रोमाचंक मुकाबले में टीम इण्डिया ने शानदार खेल का मुशायरा पेश करते हुए कंगारु टीम को चारों खाने चित्त कर दिया और 8 विकेट से जीत हासिल कर ली।

कालरा ने खेली शतकीय पारी

Advertisment
Advertisment

वीडियो: मनजोत कालरा का शतक पूरा होने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जैसन संघा ने कैमरे के सामने किया कुछ ऐसा जीत लिया भारत का दिल 2

 

टीम इण्डिया की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी करते हुए कंगारु टीम के गेदंबाजों की पूरी तरह से कमर तोड़ दी,वह युवा बल्लेबाज मनजोत कालरा हैं। इस युवा बल्लेबाज ने आतिशी पारी खेलते हुए 102 गेदों का सामना करते हुए 99.02 के औसत से 101 रन बनाए,जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल है। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इण्डिया ने कंगारु के हाथों से मैच बड़े आसानी के साथ छीन लिया।

कंगारु कप्तान ने दिखाया खेल भावना का परिचय

Advertisment
Advertisment

वीडियो: मनजोत कालरा का शतक पूरा होने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जैसन संघा ने कैमरे के सामने किया कुछ ऐसा जीत लिया भारत का दिल 3

वीडियो: मनजोत कालरा का शतक पूरा होने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जैसन संघा ने कैमरे के सामने किया कुछ ऐसा जीत लिया भारत का दिल 4

वीडियो: मनजोत कालरा का शतक पूरा होने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जैसन संघा ने कैमरे के सामने किया कुछ ऐसा जीत लिया भारत का दिल 5

मैच के दौरान उस वक्त एक हैरान कर देने वाली घटना घटी,जब बल्लेबाज कालरा ने अपना शतकीय पारी पूरा किया। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले को हवा में उठाकर दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।

हालांकि इसी दौरान उस वक्त एक हैरान कर देने वााला वाक्या घटा,जब कंगारु टीम के कप्तान जेसन संघा मनजोत कालरा के पास आकर उन्हें उनके शतकीय पारी की शुभकामनाए दी और खेल भावना का परिचय देते हुए पूरी दुनिया के सामने एक मिशाल पेश कर दी।

देखे ये वीडियो

https://twitter.com/rohitpandeyee/status/959698563541426176

चौथी बार जीता टीम इण्डिया ने वर्ल्ड कप का खिताब

वीडियो: मनजोत कालरा का शतक पूरा होने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जैसन संघा ने कैमरे के सामने किया कुछ ऐसा जीत लिया भारत का दिल 6

टाँस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी कंगारु टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और पहला विकेट मैक्स ब्रेवेट के रूप में 6वें ओवर में गिरी।इसके अलावा जानथन मारलो ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए 102 गेंदो पर 76 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जाने की भरपूर कोशिश की। हालांकि ज्यादा देर तक आॅस्ट्रेलिया टीम टिक नहीं सकी और पूरी टीम 47.2 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए 216 रनों पर सिमट गयी।

मिले इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इण्डिया ने जबरदस्त शुरूआत की हालांकि कप्तान पृथ्वी शाॅ 29 रन बनाकर आउट होकर चलते बने।वहीं दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे मनोजत कालरा ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाया और 102 गेदो पर 101 रन बनाए। इस तरह टीम इण्डिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया।