कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 11 अक्टूबर के मैच में एक नया मामला सामने आये है, इस मैच में कई लोग ऐसे भी थे जिन्हें टिकट होने के बाद भी एंट्री नहीं मिली। वहीं जिनके पास जुगाड़ था वे किसी तरकीब से अंदर चले गए, लेकिन जिनके पास जुगाड़ नहीं टिकट थे यदि वे लोग लेट हुए तो उन्हें अंदर ही नहीं जाने दिया गया। 

इन दर्शको को स्टेडियम के बाहर सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने बताया  कि ‌स्टेडियम पहले ही फुल हो चुका है। वे टिकट के‌ लिए बाहर नारेबाजी करते रहे और बाद में निराश होकर लौट आए। 

Advertisment
Advertisment

लेकिन अब आप को दुखी होने की जरूरत नहीं है, क्यूंकि टिकट होने के बावजूद मैच में न देख पाने वाले दर्शक उनके साथ हुए इस व्यवहार का मुकदमा दर्ज करा सकते हैं। उपभोक्ता फोरम में मुकदमा दायर कर टिकट का पैसा और क्लेम ले सकते हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता विजय बक्शी ने बताया कि टिकट खरीदने के बावजूद ग्रीन पार्क में एंट्री करने से रोकने पर अमानत में खयानत (धारा 406) और फर्जीवाड़ा करने (धारा 420) में यूपीसीए के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा सकता है। इसके लिए सबुत टिकट का होना जरूरी है।