पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जुलाई 2015 से जून 2016 के लिए अनुबंधित खिलाड़ियों की सूचि की घोषणा कर दी है| इस लिस्ट को ग्रुप-ए, ग्रुप-बी, ग्रुप-सी, ग्रुप-डी में बिभाजित किया गया है| सबसे आश्चर्य की बात यह है, कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल का इन चार श्रेणियों में कहीं भी नामों निशान नहीं है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके साथ ये सबसे बड़ी नाइंसाफी की है|

राष्ट्रीय मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद, प्रमुख कोच वकार यूनिस, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन के निदेशक जाकिर खान इन 27 खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया में शामिल थे|

Advertisment
Advertisment

 
 

देखिए इन 27 खिलाड़ियों की सूचि में पाकिस्तान के और किन खिलाडियों का नाम है|

श्रेणी-ए:  अजहर अली, मोहम्मद हाफिज, मिस्बाह-उल-हक़, साहिद अफरीदी, शोएब मलिक, यूनिस खान

श्रेणी-बी:  अहमद शहजाद, असद शफीक, जुनैद खान, रहत अली, सईद अजमल, सरफराज अहमद, वहाब रियाज, यासिर साह

Advertisment
Advertisment

श्रेणी-सी:  अनवर अली, फवाद आलम, हरिस सोहेल, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद इरफ़ान, मोहम्मद रिजवान, शान मासूद, उमर अकमल

श्रेणी-डी:  बाबर आजम, समी असलम, सोहेब मासूद, उमर अमिन, जुल्फीकार बाबर

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...