पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल का मानना है कि पाकिस्तान को सभी प्रारूप में टॉप रैंकिंग की टीम बनने में जगह नहीं बना पाने वाले खिलाडियों की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए भारत की राह पर चल कर अपने घरेलु ढांचे में बदलाव करने की जरुरत है|
 
31 वर्षीय उमर गुल का मानना है कि भारतीय क्रिकेट में उसकी सुधार स्थिर घरेलू प्रणाली और IPL के कारण आई है| इस तेज गेंदबाज का कहना है कि पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी भारत का अनुसरण करना चाहिए|

गुल ने कहा कि, भारत इसलिए टॉप स्तर के बल्लेबाज पैदा किये क्योंकि उसने घरेलु मैचों के लिए ऐसी पिच तैयार की जो बल्लेबाजों के अनुकूल थी जिससे बल्लेबाजों का आत्मविश्वास बढ़ा| पाकिस्तान में पिच बहुत ही भिन्न हैं जिसके फलस्वरूप युवा खिलाड़ियों की प्रगति प्रभावित होती है|

Advertisment
Advertisment

उमर गुल ने कहा, ‘‘भारतीय घरेलू खिलाड़ी हमारे खिलाड़ियों की तुलना में अधिक कमाई कर रहे हैं क्योंकि उनके यहां इंडियन प्रीमियर लीग है| यही वजह है कि कोई भी भारतीय किसी अन्य लीग में नहीं खेलता है क्योंकि उन्हें इसकी जरूरत नहीं पड़ती है|’’

 
उन्होंने ने कहा, कि IPL  भारतीय क्रिकेट को काफी आगे ले गया| उन्होंने ZEE न्यूज़ चैनल से कहा, “IPL  ने भारतीय घरेलू क्रिकेटरों की कमाई ही नहीं बढ़ा दी बल्कि इससे उन्हें टॉप के खिलाड़ियों के साथ खेलने और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोचों से सीखने का मौका मिलता है| इससे वे अपने क्रिकेट कौशल  में तेजी से सुधार करते हैं|

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...