उमेश यादव की शानदार गेंदबाज़ी के बाद यह क्या बोल गये संजय बांगड़ 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज पुणे से हो चुका है और पहले  दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली मेहमान टीम को भारतीय गेंदबाजों ने बैकफुट पर ला दिया है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान कंगारू टीम का स्कोर 9 विकेट की एवज में 256 रन ही है।PHOTO: क्रिकेटर उमेश यादव की पत्नी तान्या है खुबसूरती की मल्लिका.. देखे तान्या की अनदेखी तस्वीरे 

ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस स्कोर का सबसे बड़ा जिम्मेदार विदर्भ एक्सप्रेस उमेश यादव है। जिन्होनें अपनी धारदार गेंदबाजी से पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट करने के दहलीज पर खड़ा कर दिया है, लेकिन भारतीय गेंदबाजी के स्ट्राइक गेंदबाज उमेश यादव को मैच में 28वां ओवर दिया जिसकी आलोचना की जा रही है।

Advertisment
Advertisment

लेकिन इसके बीच भारत के असिस्टेंट कोच संजय बांगड़ ने उमेश को 28 वां ओवर देने के विषय का खुलासा किया है। इस पर संजय बांगड़ ने कहा, कि “उमेश को पारी का 28वां ओवर देने के पीछे टीम की रणनीति थी। उमेश पुरानी गेंद से जबस्दस्त स्विंग गेंदबाजी करते है”। तीसरे टेस्ट में गौतम गंभीर की जगह पर बोले संजय बांगड़

“इसी कारण उन्हे इतनी देर से गेंदबाजी कराई ताकि तब तक गेंद पुरानी हो जाए । ये टीम की रणनीति का हिस्सा था”

साथ ही संजय ने, “कहा कि उमेश में पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग कराने की गजब की काबिलियत है। आपने देखा होगा, कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट शीरीज के दौरान उसने पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग गेंदबाजी के बलबूते कैसा कमाल दिखाया था। इसी कारण इस मैच में उमेश का देरी से इस्तेमाल किया”संजय मांजरेकर ने महेंद्र सिंह धोनी के इस्तीफे के बारे में दी अपनी राय

आपको बता दे, कि इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज  उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर 4 विकेट लिए और ये सभी विकेट पुरानी गेंद से ही लिए है। साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की शानदार 82 रन की ओपनिंग पार्टनरशीप को उमेश यादव ने ही तोड़ा।

Advertisment
Advertisment

आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि पूर्व महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उमेश यादव को ज्यादा गेंदबाज़ी करने का मौका नहीं मिलता था, लेकिन जब से विराट कोहली को कप्तानी सौंपी गयी हैं, तब से उमेश को खुलकर गेंदबाज़ी करने का मौका मिल रहा हैं.