उमेश यादव ने दिया विराट कोहली को अपनी गेंदबाजी में हुए सुधार की क्रेडिट 1

भारतीय स्पीड स्टार और विदर्भ एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमेश यादव ने कप्तान कोहली को अपनी गेंदबाजी में सुधार का योगदान माना है। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के मुख्य हथियार उमेश य़ादव ने कहा कि जब किसी बल्लेबाज को आउट करना होता है तो विराट खुद आगे आकर रणनीती तैयार करके बल्लेबाज को चलता करवाते है।

उमेश ने कहा कि विराट कोहली गेंदबाजी के कप्तान है जो गेंदबाजों से आगे आकर फिल्ड प्लेसमेंट करते है और गेंदबजों से अपनी बेहतरिन गेंदबाजी करवाते है। वो मुझे आकर मेरे दिमाग के प्लान्स जानते है, जिसके बाद उसी अनुसार फिल्ड प्लेसमेंट करते है और जिससे मुझे गेंदबाजी में सफलता मिलती है।

Advertisment
Advertisment

अपनी शानदार गेंदबाजी से उत्साहित 29 वर्षीय उमेश कंगारू टीम के खिलाफ होने वाले घरेलु टेस्ट सीरीज के लिए काफी आत्मविशवास में नजर आ रहे है ।  विडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में जगह न मिलने के बाद आज युवराज ने मैदान पर उतरते ही लगाये एक ओवर में 3 छक्के

उमेश ने कहा कि “मैं हमेशा एक ही रिदम से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आउटस्विंगर डालने की कोशिश में रहता हूं । जिसका फायदा भी मुझे मिलता है, लेकिन इन सालों में मैंने इनस्विंग पर भी कड़ी मेहनत की है। मैं इन सभी बातों को लेकर राहत महसूस कर रहा हूं कि मैं अब तक इसमें कामयाब हो रहा हूं।”

बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई आखिरी टेस्ट मैच में उमेश की गेंदबाजी को देखकर बांग्लादेशी पूर्व कप्तान शाकिब-उल-हसन ने कहा कि “हैदराबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले सेशन में उमेश ने गजब की गेंदबाजी की, जिसे मैं अपने करियर में देखे सबसे अच्छे स्पेल में से एक मानता हूं।”

इस पर उमेश ने कहा कि “वाकई वह मेरा एक बेहतरीन स्पेल था और इस दौरान शाकिब ने भी संघर्ष किया।”

Advertisment
Advertisment

“लेकिन अगर मैं वास्तविक कहूं तो मेरे जीवन का सबसे बढ़िया स्पेल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में किया था जिसमें मुझे बड़ा मजा आया।”   इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान देने वाले जयंत यादव ने दिया राहुल द्रविड़ को अपनी बल्लेबाज़ी का श्रेय

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के खिलाफ गेंदबाजी को लेकर उमेश ने कहा कि “वार्नर के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में आफ बैक ऑफ लैंथ गेंदबाजी कर सकते है, लेकिन यहां भारत में उलको फुलर डिलिवरी डालनी होगी जिससे उनको परेशान किया जा सके।”