विडियो : अंपायर की इस बड़ी गलती के कारण गुजरात को अपने आईपीएल के अंतिम मुकाबले में भी करना पड़ा हार का सामना 1

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के पिछले सीजन में विजेता रही थी और सीजन में भी फाइनल की दावेदारी पक्की करती दिख रही है। टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने अभी तक इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं टीम के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। इनके अलावा कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो टीम को मजबूत बनाते हैं।  विडियो : भारतीय टीम से चोट के कारण बाहर चल रहे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने किया इस ख़ास शख्स के साथ अभ्यास

इसी क्रम में गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार को मैच खेला गया था, जिसमें हैदराबाद ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। इस मैच में हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान अंपायर ने एक निर्णय गलत दे दिया था, जिसकी काफी आलोचना हो रही है।

Advertisment
Advertisment

यह था मामला –

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में उतरी हैदराबाद ने 19.2 ओवरों में ही मैच जीत लिया था। टीम के लिए ओपनिंग करने आये कप्तान डेविड वार्नर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वार्नर ने 52 गेंदों में 69 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान वार्नर 29 रन के निजी स्कोर पर थे और गुजरात की तरफ से अंकित सोनी अपना पहले ओवर कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर वार्नर आउट हो गए थे, क्यों कि उनके गेंद उनके बल्ले के किनारे को छूती हुई निकली थी, जिस कीपर ने कैच कर लिया था। वहीं अंपायरिंग कर रहे अंपायरिंग कर रहे अनिल चौधरी ने वार्नर को नॉट आउट करार दे दिया। वार्नर के आउट होने पर मुनाफ पटेल ने इस पर चर्चा भी करनी चाही, लेकिन अंपायर का निर्णय बदला नहीं जा सका।

देखें वीडियो :

Advertisment
Advertisment

ट्विटर पर हुई कड़ी आलोचना –

आईपीएल विश्व की सबसे खर्चीली और महंगी लीग है। इसमें विश्व के अनेकों दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं। लेकिन आईपीएल अंपायरिंग के मामले में बहुत ही ज्यादा खराब है। इसके कई उदाहरण देखने को मिलते हैं। इससे पहले भी आईपीएल के मैचों के दौरान कई गलत निर्णय दिये जा चुके हैं, जिनकी अक्सर विश्व के दिग्गज खिलाड़ी आलोचना करते हैं। इस बार भी अनिल चौधरी के गलत निर्णय को लोगों ने ट्विटर पर आड़े हाथों लिया है –   120 पर पहली विकेट गवाने के बाद 123 पर आधी टीम के आउट होने के बाद आकाश चोपड़ा ने रैना की टीम पर लगाया गंभीर आरोप

https://twitter.com/ranbirkapoorof/status/863388836361117698?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.crictracker.com%2Fdavid-warner-opts-not-to-walk-after-faint-edge-umpire-trolled-for-wrong-call%2F

https://twitter.com/princeraj9835/status/863410135909224448?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.crictracker.com%2Fdavid-warner-opts-not-to-walk-after-faint-edge-umpire-trolled-for-wrong-call%2F

हैदराबाद ने प्लेऑफ में बनायी जगह –

गुजरात लायंस को हराने के बाद हैदराबाद ने आईपीएल 10 के प्लेऑफ में पहुंच गई है। प्लेऑफ से पहले इन दोनों टीमों का यह आखिरी मैच था। यदि हैदराबाद यह मैच हार जाती तो वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाती। वहीं गुजरात लायंस इससे पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। हैदराबाद से पहले मुंबई ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके बाद तीसरी टीम कोलकाता नाइट राइ़र्स हो सकती है। अब देखना है ये है कि वो कौनसी टीम होगी जो प्लेऑफ में शामिल होने वाली चौथी टीम बनेगी। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद अंकतालिका में 17 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं गुजरात लायंस 8 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है।