OMG: जब एक ओवर में गेंदबाज ने डाली 22 गेंदे, 77 रन लुटा बनाया था नया इतिहास... 1

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमे हर मैच में एक नए रिकॉर्ड बनते हैं और कई टूटते है. लेकिन इस खेल में एक खिलाड़ी के अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज है जिसको सुनकर बड़े-बड़े दिग्गज भी सदमे में आ जाते हैं. गौरतलब है,कि एक ओवर में कितने गेंदे होती है यह तो सभी जानते हैं, लेकिन एक मैच ऐसा भी था जिसमे एक ओवर में 22 गेंदे फेकी गई थी.

जी हां, आपको यह बेहद हैरान कर सकता है साथ ही आपको तगड़ा झटका भी लगेगा. लेकिन ऐसा हुआ था जब और दर्शक इस मैच के गवाह भी थे. 

Advertisment
Advertisment

 

एक ओवर में फेकी 22 गेंद 

Unbelieveble record,bowler-once-conceded-77-runs-in-just-one-over

जी हां, क्रिकेट जगत में एक ऐसा मैच भी रहा है जिसमे गेंदबाज ने एक ओवर में 22 गेंदे फेकी. इससे भी हैरान करने वाला यह था कि इस एक ओवर में खिलाड़ी के बल्ले से 77 रन निकले और इसी के साथ ही यह क्रिकेट जगत में अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया.

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बर्ट वेंसे के नाम दर्ज है यह अनोखा रिकॉर्ड

Unbelieveble record,bowler-once-conceded-77-runs-in-just-one-over

यह बात है साल 1990 की जब न्यूजीलैंड में वेलिंग्टन शेल ट्रॉफी खेले जा रही थी. इस मैच में वेलिंग्टन और कैंटरब्युरी के बीच मैच खेला जा रहा था जिसमे बर्ट वेंसे ने अपनी अनोखी गेंदबाजी कर एक ओवर में 22 गेंद कराकर 77 रन लुटा दिए थे. इस मैच के बाद इस खिलाड़ी को जब भी मैदान में कोई देखता तो वह पल आंखों के सामने आ जाता था.

बर्ट ने अपने एक ओवर में 5 बॉल की जगह 22 गेंद फेकी. दरअसल यह कारनामा इसलिए हुआ, क्योंकि उनकी 17 गेंदे नो बॉल रही थी. दरअसल बर्ट की केवल पहली गेंद ही लीगल थी. इसी के साथ ही बल्लेबाज ने भी खूब फायदा उठाया और एक के बाद एक करके 8 शतक ठोके और 6 चौके लगाये.

 

कुछ इस तरह बने थे रन 

बर्ट के एक ओवर में जो अनोखी गेंदबाजी हुई थी उसमे 1,4,4,4,6,6,4,6,1,4,1,1,6,6,6,6,6,0,0,4,0,1 रन बने थे. इसने सभी को हैरान कर दिया था और अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कटाया. जैसा की आप देख सकते हैं, कि दे दना दन छक्कों की बारिश हुई थी जिसने सभी की आंखे खोल दी थीं.