U-19 CWC: इस टीम के नाम है सबसे ज्यादा अंतर से अंडर-19 विश्वकप में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड, देखे टॉप 3 में कौन सा देश है आगे 1

अंडर 19 वर्ल्ड कप की धूम पूरी दुनिया में मौजूदा समय में जमकर बोल रही है। न्यूजीलैण्ड में हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें खेलते हुए नजर आ रही है। हालांकि अगर रिकाॅर्डों के लिहाज से अंडर 19 वर्ल्ड कप की बात किया जाए तो इस बार कई नये रिकाॅर्ड बनते -बिगड़ते हुए दिख रहे हैं।

इसी में एक रिकाॅर्ड आज,यानि 23 जनवरी के दिन श्रीलंका और केन्या टीम के बीच खेले गए मैच के दौरान दिखा,जब श्रीलंका टीम ने जबरस्त खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए केन्या टीम को 311 रनों के बड़े अतंर से मात दे दी।

Advertisment
Advertisment

आईये आज हम आपको अंडर 19 क्रिकेट के उस अनदेखे ऐतिहासिक रिकाॅर्ड से रूबरू कराते हैं,जिसमें किसी टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए सबसे बडे़ अंतर से विपक्षी टीम के खिलाफ जीत हासिल की है। 

3. श्रीलंका u19 (vs केन्या, 301 रन)

U-19 CWC: इस टीम के नाम है सबसे ज्यादा अंतर से अंडर-19 विश्वकप में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड, देखे टॉप 3 में कौन सा देश है आगे 2

 

Advertisment
Advertisment

अंडर 19 की श्रीलंका टीम ने यह कारनामा आज,यानि 23 जनवरी को केन्या के खिलाफ खेले गए प्लेट क्वार्टर फाइनल के दौरान दिखाया,जब श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के मैच में 419 रन बना दिए। इसमे सबसे शानदार पारी हसथिता बोयागोडा ने खेली,जिन्होंने 152 गेंदों पर 191 रन बनाए।

मिले इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी केन्या टीम महज 35.5 ओवर की बल्लेबाजी करके 108 रनों पर सिमट गयी और इस तरह यह मैच श्रीलंका टीम ने 311 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। श्रीलंका को मिली यह जीत अंडर 19 के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी तीसरी जीत है।

2. आॅस्ट्रेलिया u19 (vs पापुआ न्यू गिनी, 311 रन)

U-19 CWC: इस टीम के नाम है सबसे ज्यादा अंतर से अंडर-19 विश्वकप में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड, देखे टॉप 3 में कौन सा देश है आगे 3

अगर अंडर 19 क्रिकेट के एकदिवसीय इतिहास में सबसे बड़े अंतर से मिली जीत के बारे में चर्चा करे तो इस लिस्ट में नंबर 2 पायदान पर आॅस्ट्रेलिया की टीम मौजूद है,जिसने आज,यानि 19 जनवरी को खेले गए मैच में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 371 रन बनाए,जिसके बाद बल्लेबाजी करने आयी पापुआ न्यू गिनी महज 70 रन ही बना सकी और अंडर 19 क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे बड़े अंतर से आॅस्ट्रेलिया को जीत मिल गयी।

1. आॅस्ट्रेलिया u19 (vs केन्या, 430 रन)

U-19 CWC: इस टीम के नाम है सबसे ज्यादा अंतर से अंडर-19 विश्वकप में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड, देखे टॉप 3 में कौन सा देश है आगे 4

अंडर 19 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े अंतर से मिली जीत की बात किया जाए तो इस लिस्ट में शीर्ष पायदान पर आॅस्ट्रेलिया की युवा टीम ही है,जिसने 20 जनवरी 2002 को अंडर 19 केन्या के खिलाफ खेले गए मैच में 430 रनों के विशाल अंतर से यह जीत हासिल थी। इसमें आॅस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 481 रन बनाए थे और केन्या टीम को महज 51 रनों पर ही समेट दिया था और इस तरह सबसे बड़े अंतर से यह मैच आॅस्ट्रेलिया ने जीत लिया था।