एलिस्टर कुक को खुद तैयार करने दें अपने करियर का सफ़र : इयान बेल 1

भारतीय टीम से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-0 से मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक कभी भी अपनी कप्तानी को लेकर सबको चौंका सकते हैं. बुरी तरह से सीरीज हारने के बाद उनकी कप्तानी के ऊपर सवाल उठने लगे हैं. जब इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में हारी थी, तभी कुक ने कप्तानी छोड़ने के संकेत दे दिए थे.

एलिस्टर कुक की कप्तानी को लेकर इंग्लिश खिलाड़ी इयान बेल ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“कुक एक कप्तान बाद में हैं, सबसे पहले वह एक बेहतर खिलाड़ी हैं और उन्होंने इस बात को साबित भी किया है. वह रनों के मामले में ही नहीं बल्कि कप्तानी के मामले में भी शानदार रहे हैं और चयन समिति को उनके ऊपर दबाव नही बनाना चाहिए कप्तानी और अपने खेल को लेकर वह खुद ही निर्णय लेंगे और उनका पूरा हक भी है.” 

यह भी पढ़े : अश्विन ने बताया कौन है टीम इंडिया का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी, बिना इसके एक भी मैच जीतना मुश्किल

इंग्लैंड टीम के लिए एलिस्टर कुक ने 59 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है और इंग्लिश टीम के लिए अब तक वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उनके खेल के ऊपर कभी कोई सवालिया निशान नही लगे, यह पहली बार है, कि लोग उनके बारे में बोल रहे हैं.

यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद एक अलग सोच के साथ मैदान पर उतरने को तैयार है लोकी फर्ग्यूसन

Advertisment
Advertisment

इयान बेल जो इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रहे हैं उन्होंने कप्तानी को लेकर कहा,

“जो रूट बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, उनमे अपार प्रतिभा है और उनके अंदर सबसे अच्छी बात यह है, कि वह कोई भी चीज बहुत जल्दी सीखते हैं और सीखने की लगन रखते है, यही कारण है, कि स्मिथ और कोहली की तरह बहुत कम समय में वह विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों में आ गए हैं. इंग्लिश टीम के लिए भविष्य के वह अच्छे कप्तान साबित होंगे और इंग्लैंड क्रिकेट को नयी ऊँचाई तक ले जायेंगे.”