राहुल द्रविड़ को ये अहम ज़िम्मेदारी निभाते हुए देखना चाहती है बीसीसीआई 1

भारत की अंडर-19 टीम व भारत ए क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई और आईपीएल की फ्रेंचाईजी में से किसी एक को चुनना होगा. क्योंकि बीसीसीआई ने अगले सत्र के लिए सहायक स्टाफ, कोच व फिजियोथिरेपिस्ट के लिए नया सालाना अनुबंध तैयार किया है। इस अनुबंध के लिए राहुल द्रविड़ को भी चुना गया है.  विडियो : गेंदबाज़ी करते समय उमेश यादव ने खोया संतुलन, अंपायर की रही ऐसी प्रतिक्रिया

बीसीसीआई के मुद्दों की देखरेख करने वाली कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर ने द्रविड़ को अगले सत्र से सालान अनुबंध पर रखने की योजना बनाई है. इस व्यवस्था के मुताबिक द्रविड़ को 10 महीने तक बोर्ड की ओर से जिम्मेदारी निभानी होगी और 2 महीने आईपीएल में काम करने की इजाजत होगी. बता दें कि द्रविड़ दिल्ली डेयर डेविल्स के महत्वपूर्ण सलाहकार हैं.

Advertisment
Advertisment

गौरतलब है, कि सीनियर भारतीय टीम के सहायक स्टाफ व बैटिंग कोच संजय बांगर, फिल्डिंग कोच आर. श्रीधर और फिजियोथिरेपिस्ट पेट्रिक फरहाट को भी इसी अनुबंध के आधार पर रखा जायेगा। आईपीएल 2016 में श्रीधर किंग्स इलेवन पंजाब के हिस्सा थे और फरहात मुंबई इंडियंस की तरफ से फिजियोथिरेपिस्ट के रूप में थे।  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: लंच रिपोर्ट: मैथ्यू वेड को आउट कर बड़े ही ख़ास अंदाज़ में बनाया रविन्द्र जडेजा ने उनके विकेट का जश्न

जहांं द्रविड़ को इस काम के लिए 2.62 करोड़ रुपये दिए जायेंगे वहीं बांगर को 1 करोड़ व श्रीधर 1.5 करोड़ रुपये दिए जायेंगे. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक द्रविड़ इस एक साल के अनुबंध के लिए राजी हैं लेकिन नियम व कायदों से संतुष्ट नहीं हैं. लिहाजा इस सिलसिले में वो दोबारा बात करेंगे. वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बीसीसीआई द्रविड़ को एक साल के लिए फीस दे रही है। इस दौरान आईपीएल के साथ कई क्षेत्रिय मैच भी होंगे। इसलिए वो नहीं चाहते कि द्रविड़ किसी और जिम्मेदारी को न निभायें।