इंडिया ए के खिलाड़ी कृष्णपा गोव्थम से परेशान हुए नाथन ल्योन बीच मैदान पर श्रेयस अय्यर से पूछा कौन हैं ये? 1

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 4 टेस्ट मैचो की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत ए की टीम के विरुद्ध अभ्यास मैच खेला. अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श ने लगाए, जबकि भारत ए की ओर से युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने नाबाद दोहरा शतक लगाया.

मैच के दौरान सबसे दिलचस्प मोड़ तब आया, जब भारत ए के निचलेक्रम के बल्लेबाज़ गोव्थम ने ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिनर नाथन ल्योन की जमके धुनाई किया, जोकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ के चिंता का विषय होगा. विडियो : OMG! सचिन को शेर जबकि कोहली को लोमड़ी कह गए नजफगढ़ के नवाब

Advertisment
Advertisment

पुणे टेस्ट पहले खेले खेले गए अभ्यास मैच में स्पिनर लयोन ने 4 विकेट हासिल किये, लेकिन 4 विकेट हासिल करने के दौरान लयोन ने 162 रन लुटाए. ब्राबोर्न स्टेडियम में खेले गए अभ्यास मैच में रविवार को सुबह के सत्र के दौरान ल्योन ने 6 ओवरों में 57 रन लुटाए.

युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर मैच के दौरान 202 रनों पर नाबाद रहे.

मैच की सबसे रोचक बात यह रही, कि भारत ए के नंबर 8 के बल्लेबाज़ कृष्णप्पा गोव्थम जिनकी प्रथम श्रेणी औसत 19.63 है, उनके मैच के दौरान ल्योन की जमके धुनाई किया और 68 गेंदों पर 10 चौको और 4 छक्को की मदद से 74 रनों की पारी खेली. GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर

गोव्थम की तूफानी पारी के बाद श्रेयश ने बताया, “चोट के बावजूद गोव्थम ने जब आक्रमण शुरू किया, तब ल्योन ख़ुश नहीं थे.”

“उन्होंने गोव्थम के बारे में बात करनी शुरू की. ल्योन ने मुझसे पूछा कौन है ये?. कौन है ये लड़का.?”

Advertisment
Advertisment

“बाद में उन्होंने मुझसे पूछा, कि गोव्थम ने फ़ील्डिंग की थी?”

“जिस अंदाज़ में गोव्थम ने ल्योन पर प्रहार किया, उससे वह बहुत निराश थे.” #WTF बाबा गुरमीत राम रहीम ने किया बड़ा दावा कहा उन्होंने कोहली को दोहरा शतक बनाना सीखाया

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान स्लेजिंग अकसर देखने को मिलती रही हैं. हालाँकि ऑस्ट्रेलिया को कप्तान डेविड वार्नर ने साफ़ कहा, कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली के विरुद्ध स्लेजिंग नहीं करेगे.

कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को स्लेज करने का लाइसेंस दिया था.

स्टीव स्मिथ ने कहा था, कि “भारतीय खिलाड़ियों को उनके सर्वोच्च प्रदर्शन से रोकना है, तो स्लेजिंग भी एक योजना होगी.”

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.