गौतम गंभीर, शिखर धवन और आशीष नेहरा जैसे दिग्गज अब विराट नहीं बल्कि इस युवा खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे 1
Photo Credit : Getty Images

उन्मुक्त चंद को विजय हजारे में दिल्ली की टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. उन्मुक्त चंद कुछ समय पहले तक दिल्ली की टीम के सबसे मुख्य खिलाड़ी थे. रणजी ट्रॉफी में उन्मुक्त चंद दिल्ली की टीम के लिए कप्तानी का भार भी संभाल रहे थे. विजय हजारे घरेलू टूर्नामेंट में दिल्ली टीम की कमान पंत को

कुछ समय पहले तक उन्मुक्त चंद भारत के ऐसे युवा बल्लेबाज़ थे. जिनके बारे में ऐसा माना जा रहा था, कि वह जल्द ही भारत की अंतर्राष्ट्रीय टीम में प्रवेश करेंगे.

Advertisment
Advertisment

उन्मुक्त चंद 2012 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान थे और उस अंडर -19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने उन्मुक्त चंद के नेतृत्व में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इस वर्ल्ड कप के फाइनल में शानदार कप्तानी करने के साथ साथ उन्मुक्त चंद ने शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल मैच में बेहतरीन शतक लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. एम.एस.धोनी खेलेंगे झारखंड के लिए विजय हजारे ट्राफी

उन्मुक्त चंद को टीम से बाहर निकालने के बाद विजय हजारे में दिल्ली की टीम का कप्तान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को नियुक्त किया गया है.

उन्मुक्त चंद को इस तरह विजय हजारे में दिल्ली टीम से बाहर करना, इस बार के आईपीएल में उनके ऑक्शन पर बहुत ज्यादा असर डालेगा.

विजय हजारे में दिल्ली की टीम की तरफ़ से ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर और शिखर धवन भी खेलते हुए नज़र आयेंगे.    आखिर क्यों ऋषभ पंत को मिलना चाहिए भारतीय टीम में मौका

Advertisment
Advertisment

सीनियर खिलाड़ी गौतम गंभीर और शिखर धवन के साथ ही ऋषभ पंत की कप्तानी में दिग्गज गेंदबाज़ आशीष नेहरा भी खेलते हुए नज़र आयेंगे. आशीष नेहरा कई सालों के बाद वन डे मैचों में हिस्सा लेंगे. कुछ समय पहले आशीष नेहरा ने टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम में जगह बनायी थी, लेकिन वहाँ भी वह सिर्फ टी20 मैच ही खेलते हुए नज़र आये थे. विजय हजारे में दिल्ली के होने वाले 6 मैचों में भी आशीष नेहरा सिर्फ 3 मैच ही खेलेंगे.

हाल में ही टी-20 क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने के बाद सनसनी मचाने वाले मोहित अहलावत को टीम में जगह नहीं मिली, लेकिन उन्हें स्टैंड-बाय के तौर पर रखा गया है.

दिल्ली की टीम :

ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, गौतम गंभीर, ध्रुव शोरी, मिलिंद कुमार, सार्थक रंजन, हिम्मत सिंह, नितीश राणा, मनन शर्मा, पवन नेगी, पुलकित नारंग, नवदीप सैनी, प्रदीप सांगवान, आशीष नेहरा, विकास टोकस.