चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड में ही जीतेगा एक और कप, यह खिलाड़ी निभाएंगे मुख्य भुमिका 1

भारत के छोटे से राज्य उतराखंड से निकली भारतीय टीम की महिला खिलाड़ी एकता बिष्ट और मानसी जोशी इंग्लैंड में होने वाले महिला विश्वकप में भारतीय टीम के 15 सदस्यी दल में अपनी जगह बनाने में सफल रही है. इंग्लैंड में 24 जून से 23 जुलाई तक आइसीसी महिला विश्वकप होना है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुई चार देशों की सीरीज में विजेता रही भारतीय टीम में शामिल इन उत्तराखंड की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया था.विराट कोहली ने आखिरकार बताया क्यों धोनी जैसे मैच फिनीशर से पहले हार्दिक पांड्या को दी बल्लेबाजी का मौका

अभी एकता व मानसी पांच जून से मुंबई में शुरू हो चुके ट्रेनिंग कैंप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम से जुड़ी हुई है. इस कैम्प के बाद 11 जून को भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. 19 जून को भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ वार्मअप मैच खेलेगी और अपना पहला लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ 24 जून को ही खेलेगी.

Advertisment
Advertisment

उतराखंड के अल्मोड़ा जिले की है एकता 

India v Sri Lanka - ICC Women's World Twenty20 2012 Play Off: Game One : News Photo

एकता बिष्ट मूलरूप से खंजाची, मोहल्ला अल्मोड़ा की निवासी है. एकता बिष्ट ने 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. वह 2013 महिला विश्वकप, 2016 में हुए टी-20 विश्वकप और एशिया कप टी-20 में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. वह दाएं हाथ की फिरकी गेंदबाज है. एकता ने अपनी घुमावदार गेंदों से कई बार भारतीय टीम को जीत दिलाई है. भारतीय रेलवे में कार्यरत एकता उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.सचिन तेंदुलकर की फिल्म को लेकर विवादित ट्वीट करने वाले केआरके की सचिन के फैंस ने लगाई क्लास, ट्वीटर पर उड़ रहा हैं केआरके का मजाक

अपने इंटरव्यू में एकता ने कहा जरुर जीतेंगे विश्वकप 

Advertisment
Advertisment

अपने एक इंटरव्यू में एकता ने कहा “इस समय हमारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हमें दक्षिण अफ्रीका दौरे का फायदा इंग्लैंड में मिलेगा. हमारी टीम ने पिछली कुछ सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया. और दक्षिण अफ्रीका दौरे में चार देशो की श्रंखला जीतने के बाद हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ है. इसलिए हमारे पास इंग्लैंड में विश्वकप जीतने का सुनहरा मौका है और मुझे उम्मीद है की हम इस विश्वकप को जीतने में जरुर कामयाब रहेंगे.”

मानसी ने विश्वकप खेलने को लेकर कहा 

मूलरूप से टिहरी निवासी मानसी जोशी ने अपनी धारदार स्विंग गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. अक्टूबर 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वालीं मानसी का सपना विश्वकप खेलने का रहा जो पूरा होने जा रहा है. इस मौके पर मानसी ने कहा “दक्षिण अफ्रीका दौरे ने मेरे लिए विश्वकप के द्वार खोले हैं. और अब में इस मिले मौके से इग्लैंड की उछाल भरी और तेज पिचों में स्विंग गेंदबाजी करने को बेताब हूँ.मैं जितने भी मैच खेलूंगी उसमें अपनी गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाने का प्रयास करुंगी.”इरफान पठान के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी में विराट-धोनी और भुवी नहीं बल्कि यह खिलाड़ी साबित होगा ट्रम्प कार्ड

विश्वकप से बदल सकती है भारतीय महिला क्रिकेट की तस्वीर 

Women's ICC World Twenty20 India 2016: West Indies v India : News Photo

भारत में महिला क्रिकेट को इतनी तवज्जो नहीं दी जाती है. विश्वकप में अगर भारतीय टीम खिताब जीतने में सफल रहती है तो यह महिला क्रिकेट की तस्वीर बदलने में सहायक होगा.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul