VIDEO:46.4 ओवर में पाड्या के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, छा गया मैदान पर सन्नाटा 1

भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी मेजबान भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर के मैच में 252 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में अब मेहमान आॅस्ट्रेलिया टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आना है।

पांड्या के साथ हुआ दर्दनाक हादसा

Advertisment
Advertisment

 

VIDEO:46.4 ओवर में पाड्या के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, छा गया मैदान पर सन्नाटा 2

VIDEO:46.4 ओवर में पाड्या के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, छा गया मैदान पर सन्नाटा 3

VIDEO:46.4 ओवर में पाड्या के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, छा गया मैदान पर सन्नाटा 4

Advertisment
Advertisment

VIDEO:46.4 ओवर में पाड्या के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, छा गया मैदान पर सन्नाटा 5

VIDEO:46.4 ओवर में पाड्या के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, छा गया मैदान पर सन्नाटा 6

VIDEO:46.4 ओवर में पाड्या के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, छा गया मैदान पर सन्नाटा 7

VIDEO:46.4 ओवर में पाड्या के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, छा गया मैदान पर सन्नाटा 8

कलकत्ता के ईडन गार्डन स्टेडियम मे चल रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब भारतीय टीम भूवनेश्वर कुमार बल्लेबाजी की क्रीज पर मौजूद थे, वहीं दूसरी छोर पर हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पाड्या कमान संभाले हुये थे।

46.4 ओवर की गेंद को जैसे ही आॅस्ट्रेलियाई गेंदबाज ओनीले ने बल्लेबाज भूवनेश्वर को फेंकी,भूवनेश्वर ने तेज शाॅट मारने के चक्कर में गेंद को स्ट्रेट शाॅट मार दिया। हालांकि दूसरे छोर पर मौजूद पाड्या ने गेंद को ठीक तरीके से देख नहीं सके और उनके हेलमेट पर तेज गती से आती हुयी गेंद जा लगी।

 

फिजियो को आना पडा बीच मैदान पर

VIDEO:46.4 ओवर में पाड्या के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, छा गया मैदान पर सन्नाटा 9

VIDEO:46.4 ओवर में पाड्या के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, छा गया मैदान पर सन्नाटा 6

दूसरे छोर पर मौजूद हार्दिक पाड्या के हेलमेट पर लगी जोरदार गेंद के बाद वह तुरन्त नीचे गिर गये, जिसके बाद बल्लेबाजी क्रीज पर मौजूद भूवी के साथ विपक्षी टीम के कई खिलाड़ी पा्डया के पास आकर उनका हालचाल जानने की कोशिश की। इसी के साथ फिजियो ने मेडिकल बाक्स के साथ बीच मैदान पर आ गये और हार्दिक का चेकअप किया गया। हालाकि कुछ देर बाद पाड्या खुद ही उठे और बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह तैयार हो गये।

दर्दनाक हादसे का यह वीडियो

https://twitter.com/rohitpandeyee/status/910833030557659137

मेजबान टीम ने बनाए 252 रन

VIDEO:46.4 ओवर में पाड्या के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, छा गया मैदान पर सन्नाटा 11

पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहली बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मेहमान आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करने आयी भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत के बावजूद बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रही। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर के मैच में 252 रन ही बना सकी, जिसमें सबसे ज्यादा रनों का अहम योगदान कप्तान विराट कोहली ने किया। इसके अलावा अजिक्य रहाणे ने 64 गेंदो पर 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल है। इसके अलवा रोहित शर्मा ने 7,केदार जाधव ने 24 ही बना सके ।

कोहली ने खेली विराट पारी-

VIDEO:46.4 ओवर में पाड्या के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, छा गया मैदान पर सन्नाटा 12

भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली ने 107 गेंदो पर 85.98 के औसत से कुल 92 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल है।