विडियो : विराट कोहली ने कुछ इस तरह लिया ग्लेन मैक्सवेल से अपना बदला 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेला गया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ड्रा हो गया. सीरीज अब 1-1 से बराबर है और आखिरी मैच 25 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है.

इस मैच के शुरुआती तीन दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे, जबकि भारत ने आखिरी दो दिन मैच में अपनी पकड़ बनाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो शतक लगे, तो वही भारत की ओर से पुजारा ने दोहरा शतक लगाया जबकि रिद्धिमान साहा ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपना शतक पूरा किया.  चेतेश्वर पुजारा और रिद्धिमान साहा ने जोश हेज़लवुड की स्लेजिंग का दिया महुंतोड़ जवाब, कहा

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया ने मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 23 रन पर दो विकेट चटका कर मैच लगभग अपनी झोली में डाल दिया था. लेकिन अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने झुझारू रुख दिखाते हुए, मैच बचा लिया.

पांचवे दिन की विकेट पर भी अश्विन और जडेजा की जोड़ी कुछ कमाल नहीं दिखा सकी और पहली पारी में जो दो विकेट चटकाकर थोड़ी उम्मीद जगी थी, वो बुझ गयी.  OMG: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की पत्नियों ने अवार्ड शो को बनाया फैशन शो, ट्रांसपैरेंट कपड़ो में पहुँची, देखे pics

पीटर हैंड्सकोम्ब और शॉन मार्श ने पांचवे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की और दूसरे सत्र में टीम इंडिया को एक भी विकेट नहीं दिया. हालाँकि विराट कोहली ने अंत तक लड़ाई जरी रखी और टीम इंडिया ने पांचवे दिन के अंत तक गेंदबाज़ी की.

इस बीच जब आखिरी दिन ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाज़ी करने आये, विराट कोहली स्लिप में खड़े थे और उन्होंने मैक्सवेल के आने के बाद स्लेजिंग शुरू कर दी, मैक्सवेल ने फील्डिंग करते हुए कोहली की चोट का मज़ाक उड़ाया था और इसका तो सभी को एहसास था, कि कोहली भी पीछे नहीं रहेंगे.

Advertisment
Advertisment

कोहली और मैक्सवेल के बीच फिर बहस शुरू हुई, जिसमे अंपायर को बीच में आकर सब कुछ शांत करना पड़ा. अंत में इस सब का फायदा टीम इंडिया को मिला, मैक्सवेल जल्द ही अपना विकेट गवा बैठे, जोकि टीम इंडिया के लिए धर्मशाला टेस्ट से पहले भारत का हौसला बढ़ा सकता है.  डीन जोन्स ने साधा कोहली और युवराज पर निशाना, कहा ऐसे हो सकती है फिक्सिंग

यहाँ देखें कोहली और मैक्सवेल के बीच हुई बहस का विडियो :

https://twitter.com/AkhilGu04115966/status/843793304173010944

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...