बीसीसीआई ने की घोषणा, मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खबर, रोहित शर्मा पूरी तरह फिट लेकिन अनफिट खिलाड़ियों की सूचि में भी हुई बढौतरी 1
महेन्द्र सिंह धोनी

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचन्द्र अश्विन आईपीएल से बाहर हो गए हैं। शनिवार को बीसीसीआई ने इस बात पर मुहर लगाई है। इनके साथ लोकेश राहुल कंधे में चोट की वजह से और मुरली विजय कलाई में चोट लगने से नहीं खेल पाऐंगे। वहीं मुंबई इंडियन्स के लिए अच्छी खबर यह आ रही है कि रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट हैं। लिहाज वो इस आईपीेएल में खेल सकते हैं।  मोंटी पनेसर नहीं बल्कि इनकी वजह से स्पिन के खिलाफ मैट रेंशो ने की सफलता हासिल

हाल ही में बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने खिलाड़ियों की फिटनेस से जुड़ी सूची जारी की है। इसमें यह भी शामिल है, कि कौन से खिलाड़ी आईपीएल के दौरान उपलब्ध रहेंगे।

Advertisment
Advertisment

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में अश्विन ने काफी मेहनत की थी। हालांकि यह सीरीज उनके लिए दर्दनाक रही थी। क्योंकि उन्हें स्पोर्ट्स हार्निया हो गया है। लिहाज डॉक्टरों ने सलाह दी है, कि 6 से 8 हफ्ते आराम की जरूरत है। वहीं मुरली विजय को भी सर्जरी की बहुत जरूरत है। इसलिए वो भी आईपीएल के शुरूआती मैचों में नहीं खेल पायेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर को इस आईपीएल से पहले कई बड़े झटके लगे हैं। टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पहले ही कंधे की चोट की वजह बाहर हैं। विराट को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। इसलिए वो आखिरी टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाये थे।  उमेश यादव ने डाली इस साल की सबसे बेहतरीन गेंद किया मेट रेंशो का शिकार

बता दें, कि उमेश यादव और रविन्द्र जडेजा को भी कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी गई है। उमेश पीठ में दर्द की समस्या से परेशान है और जडेजा की अंगुली में दर्द है।

आईपीएल का 10वां सीजन आरसीबी अपने स्टार खिलाड़ी विराट के बिना ही शुरू करेगाी। इसका पहला मैच 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच खेला जायेगा। वहीं अश्विन का बाहर होना पुणे के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है।

Advertisment
Advertisment