कुंबले के इस्तीफा देने के बाद एक और दिग्गज ने दिया विराट कोहली के खिलाफ विवादित बयान 1

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद नए कोच पर चर्चा तेज हो गयी है। बीसीसीआई ने कोच पद के आवेदन की तारीख भी बढ़ा दी है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कुंबले के विवाद पर कई लोग अपनी बात रख चुके हैं। इसी क्रम में प्रशासकीय समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा है कि कुंबले ने भारतीय टीम को तराशने में अहम भूमिका निभाई है। वो एक परिपक्व कोच रहे हैं।

कुंबले में हैं ज्यादा परिपक्व –

Advertisment
Advertisment
कुंबले के इस्तीफा देने के बाद एक और दिग्गज ने दिया विराट कोहली के खिलाफ विवादित बयान 2
Source- Getty images

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच मतभेद के बाद बीसीसीआई ने कुंबले का सालाना अनुबंध नहीं बढ़ाया। लिहाजा कुंबले ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद विनोद राय ने उम्र का फर्क बताते हुए कहा है, कि कुंबले और कोहली अलग- अलग पीढ़ी के खिलाड़ी हैं। लिहाजा दोनों की सोच में फर्क होगा, लेकिन मैं कुंबले को ज्यादा परिपक्व मानता हूं, क्यों कि उन्होंने ज्यादा क्रिकेट को ज्यादा वक्त दिया है। ये दोनों ही प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं, लेकिन उम्र का फर्क पड़ता है। चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व ऑल राउंडर एल्बी मोर्केल ने की भविष्यवाणी, कहा ये खिलाड़ी होगा इस साल के चैंपियंस ट्रॉफी का एक्स-फैक्टर

कोच का कोई दोष नहीं –

कुंबले के इस्तीफा देने के बाद एक और दिग्गज ने दिया विराट कोहली के खिलाफ विवादित बयान 3
Source- Getty images

विनोद राय का कहना है कि अनिल कुंबले बहुत ही अच्छे कोच रहे हैं। वो किसी भी तरह से गलत नहीं हैं। राय ने कहा, कुंबले ने कोच की जिम्मेदारी बहुत ही अच्छी तरह से निभाई है। वो एक अच्छे खिलाड़ी भी रहे हैं। अगर प्रोफेशनल होने की बात करें तो दोनों में बराबर ही हैं। महेन्द्र सिंह धोनी की शानदार अर्धशतकीय पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के ये दिग्गज भी हुआ माही का मुरीद, दिया आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब

ड्रेसिंग रूम की बात वहीं तक सीमित रहने दें –

Advertisment
Advertisment
कुंबले के इस्तीफा देने के बाद एक और दिग्गज ने दिया विराट कोहली के खिलाफ विवादित बयान 4
Source- Google

विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच कई बातों को लेकर मतभेद था। राय ने कहा, इस मसले पर किसी भी व्यक्ति के बयान को ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर नहीं लेना चाहिए। मीडिया को सिर्फ इस बात पर ध्यान देने चाहिए कि कुंबले ने क्या कहा है। एक अहम बात यह भी है कि ड्रेसिंगरूम को बातों की छानबीन नहीं करनी चाहिए।

आपको बता दें कि कोच पद से इस्तीफा देने के बाद अनिल कुंबले ने कहा था कि विराट कोहली को उनका कोचिंग स्टाइल पसंद नहीं है। वो नहीं चाहते हैं कि मैं कोच रहूं। इसके कोहली ने अपने बयान में कहा था कि हम कुंबले के फैसले का सम्मान करते हैं।