43 वें ओवर में बुमराह को हटा धोनी के कहने पर भुवनेश्वर कुमार को कोहली ने दिया गेंदबाजी और फिर घुटने पर नजर आई अफ्रीका 1
photo credit : Getty images

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 11 जून को चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के मुकाबले में जो कि किसी क्वाटर फाइनल से कम नहीं था, इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका पर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करी और चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गयी, वहीँ साउथ अफ्रीका जिसे इस बार ट्रॉफी का दावेदार माना जा रहा था, उसका सफर यहीं से खत्म हो गया भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बांग्लादेश के साथ भिड़ेगी.

धोनी के कहने पर भुवी को थमाई गेंद

Advertisment
Advertisment
43 वें ओवर में बुमराह को हटा धोनी के कहने पर भुवनेश्वर कुमार को कोहली ने दिया गेंदबाजी और फिर घुटने पर नजर आई अफ्रीका 2
photo credit : Getty images

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में कोई भी ढिलाई नहीं बरतनी चाही और इस मैच के महत्व को समझते हुए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में कप्तान कोहली को हर समय अपने दिशा निर्देश दे रहे रहे थे और कोहली भी पूरे मैच के दौरान उनसे सलाह लेते दिखे, धोनी के कहने पर कोहली ने इस मैच में डीआरएस का प्रयोग किया था, जिसके बाद उनका ये निर्णय सही साबित हुआ था और अंपायर को अपने निर्णय बदलना पड़ा था.सचिन-गांगुली और लक्ष्मण से परे इस दिग्गज को भारतीय टीम का कोच बनाना चाहती है बीसीसीआई, कोहली को भी किया सूचित

 

43 वें ओवर में बुमराह आये थे ओवर करने लेकिन किया भुवनेश्वर कुमार ने

43 वें ओवर में बुमराह को हटा धोनी के कहने पर भुवनेश्वर कुमार को कोहली ने दिया गेंदबाजी और फिर घुटने पर नजर आई अफ्रीका 3
photo credit : Getty images

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम से 43 वां ओवर करने के लिए कप्तान कोहली ने जसप्रीत बुमराह को ओवर करने के लिए बुलाया लेकिन इसके बाद धोनी ने उनसे जाकर कुछ बात की जिसके बाद कोहली ने बुमराह से गेंद लेकर भुवनेश्वर कुमार को उस ओवर को करने के लिए बुलाया और खुद स्लिप में जाकर खड़े हो गए इसके बाद धोनी की सलाह सही साबित हुयी और भुवनेश्वर ने उस ओवर में दो लगातार विकेट ले लिए.

Advertisment
Advertisment

धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी की सलाह हमेशा काम आती है

43 वें ओवर में बुमराह को हटा धोनी के कहने पर भुवनेश्वर कुमार को कोहली ने दिया गेंदबाजी और फिर घुटने पर नजर आई अफ्रीका 4
photo credit : Getty images

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में जीत के बाद कप्तना कोहली ने प्रेस कांफ्रेस में धोनी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जैसा मैंने पिछले मैच में कहा था कि मैंने उनसे मैच के दौरान पार्ट टाइम गेंदबाजों से ओवर कराने के बारे में पूछा था, तो उन्होंने कहा था बिलकुल क्यों नहीं इससे प्रमुख गेंदबाजों को कुछ आराम भी मिलेगा और खेल को धीमा भी किया जा सकता है.एक बार फिर विराट कोहली ने नहीं सुनी सीनियर खिलाड़ियों की बात, साउथ अफ्रीका के खिलाफ की, खुद की मनमानी

 

इस मैच में उनसे ही पूछ कर स्लिप पर लगायी थी

43 वें ओवर में बुमराह को हटा धोनी के कहने पर भुवनेश्वर कुमार को कोहली ने दिया गेंदबाजी और फिर घुटने पर नजर आई अफ्रीका 5
photo credit : Getty images

कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच पर बोलते हुए कहा कि जब धोनी ने मुझे बुमराह की जगह पर भुवनेश्वर से गेंदबाजी कराने के लिए बोला तो इसके बाद मैंने उनसे एक स्लिप रखने के बारे में भी पूछा, जिसके बाद मैं खुद स्लिप पर जा कर खड़ा हो गया और उनकी ये सलाह बिल्कुल सही साबित हुयी, धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी की मैच के दौरान दी गयी सलाह काफी काम आती है, जो कि प्राइसलेस है.भारतीय टीम की शानदार जीत में कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजों को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय