वीडियो: 59.4 ओवर में एक बार फिर खली विराट कोहली को महेंद्र सिंह धोनी की कमी, श्रीलंका ने उठाया DRS का फायदा 1
Indian cricket team captain Virat Kohli (C) celebrates with teammates after dismissing Sri Lankan batsman Dimuth Karunaratne during the second day of the first Test match between Sri Lanka and India at Galle International Cricket Stadium in Galle on July 27, 2017. / AFP PHOTO / ISHARA S. KODIKARA (Photo credit should read ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)

भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहें पहले टेस्ट का आज तीसरा दिन हैं. श्रीलंका ने कल 155 रन पर 5 विकेट से आगे खेलना आज शुरू किया हैं.

डीआरएस से परेशान हुए कोहली 

Advertisment
Advertisment
वीडियो: 59.4 ओवर में एक बार फिर खली विराट कोहली को महेंद्र सिंह धोनी की कमी, श्रीलंका ने उठाया DRS का फायदा 2
getty images

किसने क्या कहा: 12 सालो बाद आईसीसी विश्वकप फाइनल में पहुँचने के बाद सहवाग, चोपड़ा, हरभजन और इशांत समेत दिग्गजों ने बांधे भारतीय टीम की तारीफों के पूल

पारी के 60 ओवर में जडेजा के सामने श्रीलंका के बल्लेबाज़ परेरा थे. इस ओवर के 4 गेंद पर जडेजा ने एलबीडबल्यू की अपील की. जिसे अंपायर ने आउट दे दिया, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज़ परेरा ने डीआरएस ले लिया.  जिसमे वो आउट होने से बच गए. परेरा के एलबीडबल्यू न होने से भारत के कप्तान विराट कोहली काफी ज्यादा परेशान दिखे.

https://twitter.com/guptaakhil92/status/890811869673410561

एंजेलो मैथ्यूज हुए जल्दी आउट 

Advertisment
Advertisment
वीडियो: 59.4 ओवर में एक बार फिर खली विराट कोहली को महेंद्र सिंह धोनी की कमी, श्रीलंका ने उठाया DRS का फायदा 3
getty images

 

कल के स्कोर 155 से आगे खेलते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के स्टार खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ज्यादा देर पिच पर टिक नही सके. एंजेलो मैथ्यूज 83 रन बना के आउट हो गए. उन्हें जडेजा ने आउट किया, लेकिन उनके साथी दिलरुवन परेरा अभी तक पिच पर टिके हुए हैं. इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. खबर लिखे जाने तक श्रीलंका 241-7 था. श्रीलंका के लिए परेरा 55  रन बना के पिच पर टिके हुए हैं.

आप को बता दे अगर श्रीलंका को फॉलोआन का खतरा टालने के लिए 400 रन बनाने होंगे.

भारत ने खड़ा किया बड़ा स्कोर 

इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 600 का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने 190 और मध्यमक्रम के स्टार बल्लेबाज़ पुजारा ने 153 बनाए. इनके अलावा रहाणे ने 57 और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहें हार्दिक पंड्या ने भी 50 रन की पारी खेली. इनके अलावा आखिर में मोहम्मद शमी ने 30 रनों को तेज़ पारी खेली.