मिचेल स्टार्क की गेंद पर 0 पर आउट होते ही विराट कोहली के नाम जुड़ा अब तक का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड 1

पुणे में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे है क्रिकेट मैच में पहली बार घरेलू मैदान में विराट कोहली टेस्ट मैच में डक से आउट हुए। इस विकेट के जरिये आस्ट्रेलिया की मैच में वापसी हुई। यह विकेट मिशेल स्टार्क के खाते में गया। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने बैटिंग करते हुए ऑल आउट होने तक 260 रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया के ऑल आउट होने के बाद भारत के पास बड़ा स्कोर बनाने का मौका था और इससे आस्ट्रेलिया पर दबाव बढ़ सकता था।

इस पारी को मिलाकर कोहली कुल पांच बार टेस्ट कैरियर में डक पर आउट हुए हैं। ब्रीजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 मेॆ विराट इसी तरह से आउट हुए थे। इसके बाद इसी साल मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2014 में मेनचेस्टर के लॉर्डस् मैदान विराट डक का शिकार हुए थे।  विडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में जगह न मिलने के बाद आज युवराज ने मैदान पर उतरते ही लगाये एक ओवर में 3 छक्के

Advertisment
Advertisment

हालांकि इससे पहले घरेेलू मैदान पर भारत ने नौ मैचों में से आठ टेस्ट मैच जीते हैं। परंतु इस बार खेल अलग ढंग से चल रहा है। भारत का पहला विकेट मुरली विजय के रुप में गिरा जिसे जोश हेजलवुड ने लिया। इससे के बाद दुनिया के बेहतरीन पेस बोलर स्टार्क ने महज तीन गेंदों के अंतर में चेतेश्वर पुजार व विराट कोहली को पवेलियल की राह दिखाई।

कोहली भारत के रन मशीन हैं। इनके क्रीज पर रहने से भारत के लिए मैच जीतना आसान हो जाता। 28 वर्षीय कोहली इतिहास के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होने चार टेस्ट सीरीज में चार दोहरे शतक लगाये हैं और घरेलू मैदान में टेस्ट मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाया है।  माइकल वॉन ने कहा विराट कोहली और जो रूट नहीं बल्कि यह दिग्गज खिलाड़ी तोड़ेगा सचिन के टेस्ट रिकार्ड्स

विराट की दमदार बैटिंग की दुनिया भर में रहती है। इसी सिलसिले में आस्ट्रेलिया के भारत दौरे से पहले आस्ट्रेलिया की मीडिया ने विराट की तारीफों की झड़ी लगा दी है और प्रमुखता से चर्चा रखा। कोहली ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में 1215 रन बनाये थे। जिसमें सबसे ज्यादा इंग्लैण्ड के खिलाफ चार टेस्ट मैचोॆ में 655 रन बनाये थे