सचिन, पोंटिंग, जयसूर्या जैसे बड़े खिलाड़ीयों का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे आगे निकले विराट कोहली 1

रविवार, 15 जनवरी को भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पुणे में खेला गया. जहाँ मेजबान भारतीय टीम ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम इंग्लैंड को तीन विकेट से पटखनी देकर इतिहास रच दिया.

भारतीय टीम की जीत में विराट कोहली ने लाजवाब शतकीय पारी खेली. आपकों बता दे, कि यह पहला मौका था जब विराट कोहली बतौर मुख्य कप्तान मैदान पर उतरें हो. महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब विराट कोहली की वजह से अपने करियर के अंत पर खड़ा है यह 

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने लाजवाब खेल दिखाते हुए 122 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान 105 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 5 आसमानी छक्कें लगाये.

विराट कोहली के वनडे करियर का यह 27वां शतक रहा. साथ ही देश के कप्तान ने इसी शतक के साथ बना डाला, अब तक का सबसे बड़ा विश्व रिकॉर्ड. दरअसल विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 27 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने. राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल होने के बाद अश्विन ने इन्हें बताया सर्वश्रेष्ठ कप्तान

विराट कोहली ने अपने 177वें वनडे मैच की 169वीं पारी में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. विराट कोहली से पहले वनडे क्रिकेट में सबसे तेज और सबसे कम पारियों में 27 बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज था.

एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने यह उपलब्धी मात्र 254 पारियों में हासिल की थी. यही नहीं रिकी पोंटिंग, सनथ जयसूर्या जैसे खिलाड़ी भी इस श्रेणी में काफी पीछे रह गये. मोहम्मद कैफ ने किया सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी तो सहवाग ने ट्वीट कर कहा कुछ ऐसा जिसकी उम्मीद नहीं थी

Advertisment
Advertisment

वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 27 शतक बनाने वाले खिलाड़ी-

खिलाड़ी पारियां ओवर ऑल शतक
विराट कोहली 169 27
सचिन तेंदुलकर 254 49
रिकी पोंटिंग 308 30
सनथ जयसूर्या 404 28

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.