आईसीसी की प्लेयर वनडे रैंकिंग में हुआ बड़ा बदलाव, अब विराट नहीं रहे नम्बर 1 बल्लेबाज 1

आईसीसी ने हाल की वनडे इंटरनेशनल की ताजा रेंकिग को जारी कर दिया है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में कुछ खिलाड़ियों को जबरदस्त उछाल मिला है वहीं कुछ खिलाड़ियों को नुकसान का सामना करना पड़ा है। आईसीसी की ताजा जारी वनडे रैंकिंग की बात करे तो हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खतरनाक पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स ने नंबर वन बल्लेबाज का तमगा हासिल कर लिया है। वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने पहली बार वनडे रैंकिंग में गेंदबाजी का ताज अपने सिर सजाया है।

आईसीसी की प्लेयर वनडे रैंकिंग में हुआ बड़ा बदलाव, अब विराट नहीं रहे नम्बर 1 बल्लेबाज 2

Advertisment
Advertisment

एबी ने विराट कोहली को नंबर वन से पछाड़ बने वनडे के सरताज

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही सरजमीं पर खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए करिब 4 महीनों के बाद मैदान में वापसी की। एबी को पहले मैच में तो बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन दूसरे मैच में बल्लेबाजी से बांग्लादेशी आक्रमण को तहस-नहस कर डाला। एबी ने महज 104 गेंदो में 176 रनों की पारी खेल कर दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

आईसीसी की प्लेयर वनडे रैंकिंग में हुआ बड़ा बदलाव, अब विराट नहीं रहे नम्बर 1 बल्लेबाज 3

हसन अली ने भी पहली बार हासिल किया नंबर एक का ताज

Advertisment
Advertisment

एबी डीविलियर्स के अलावा गेंदबाजी में पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज हसन अली ने श्रीलंका के खिलाफ अबु धाबी में खेली जा रही है जिसमें पहले तीन वनडे मैचों में ही जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान हासिल कर लिया। हसन अली ने पहली बार वनडे क्रिकेट इतिहास में नंबर वन गेंदबाज बनने का कारनामा किया।

आईसीसी की प्लेयर वनडे रैंकिंग में हुआ बड़ा बदलाव, अब विराट नहीं रहे नम्बर 1 बल्लेबाज 4

शानदार बल्लेबाजी से इन बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी हुआ सुधार

इसके साथ ही वनडे रैंकिंग की बात करे तो एबी डीविलियर्स के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के ही हाशिम अमला और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने भी इस जारी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए वनडे रैंकिंग में जबरदस्त उछाल हासिल किया। इसके साथ ही पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम ने भी वनडे रैंकिंग में सुधार किया। एबी ने जहां विराट कोहली को बेदखल कर नंबर वन का ताज हासिल किया। वहीं बाबर आजम ने दो स्थान का सुधार करते हुए चौथा स्थान हासिल किया। क्विंटन डीकॉक ने तीन स्थान का सुधार करते हुए पांचवें स्थान  पर और हाशिम अमला दो स्थान का सुधार करते हुए नौवें और मुशफिकुर रहीम 5 स्थान के सुधार के साथ 18वें नंबर पर आ गए हैं।

आईसीसी की प्लेयर वनडे रैंकिंग में हुआ बड़ा बदलाव, अब विराट नहीं रहे नम्बर 1 बल्लेबाज 5