पॉली उमरीगर ट्रॉफी मिलने के बाद विराट कोहली ने किया कुछ ऐसा कि सभी की नज़रों में बढ़ गयी उनकी इज्जत 1

बुधवार, को बेंगलुरू में बीसीसीआई का अवार्ड शो हुआ, जिसमें फारुख इंजिनियर ने मंसूर अली खान पटौदी का पाँचवा लेक्चर दिया. इस लेक्चर को सुनने की लिए बीसीसीआई बोर्ड से जुड़ा हर सदस्य आया और उसी के साथ इस लेक्चर में ऑस्ट्रेलिया टीम भी आई, जो इस समय भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आई है. विराट कोहली से तुलना और कम उम्र में शादी को लेकर एक बार फिर लोगो ने बनाया अहमद शहजाद का मजाक

इस अवार्ड शो में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पॉली उमरीगर ट्रॉफी से नवाज़ा गया. विराट कोहली को इस अवार्ड से पहले भी दो बार नवाज़ा जा चुका है. इस अवार्ड को पाने के बाद विराट कोहली ने सभी का धन्यवाद करते हुए ट्वीट किया.

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली ने ट्वीट में लिखा, “बीसीसीआई पॉली उमरीगर ट्रॉफी को तीसरी बार पाकर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूँ. उन सबको धन्यवाद जिन्होंने मुझमे भरोसा रखा.”  विराट कोहली के विवादास्पद विकेट के बाद भारतीय टीम के बैटिंग सलाहकार संजय बांगड़ ने बताया कोहली के विकेट को निराशाजनक

विराट कोहली पिछले कुछ समय से क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे है. विराट कोहली ने अभी टेस्ट क्रिकेट में लगातार 4 सीरीज में दोहरा शतक लगाया है और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने.

विराट कोहली अभी कुछ समय पहले ऐसे पहले बल्लेबाज़ बने थे, जिनका क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा का औसत था. यहाँ तक की टी20 क्रिकेट में भी विराट कोहली का औसत 50 से ऊपर का था, जिसपर विश्वास कर पाना हर खिलाड़ी के लिए नामुमकिन है. सुप्रीमकोर्ट की दखल के बाद अब विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी पड़ सकते है बड़ी मुसीबत में

Advertisment
Advertisment

अगर कप्तानी की बात की जाये तो, उस मामले में भी विराट कोहली पीछे नहीं रहे है. विराट कोहली ने अभी टेस्ट मैचों में लगातार जीत के मामले में भारत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और बिना कोई मैच हारे लगातर 4 सीरीज भी जीती.