मोहम्मद आमिर नहीं बल्कि इन 2 पाकिस्तानी गेंदबाजो के सामने बल्लेबाजी करने में विराट को होती है सबसे ज्यादा परेशानी 1

विराट कोहली आज भले ही क्रिकेट की बुलंदियों को छू रहे हों, लेकिन उनका एक ऐसा भी दौर था जब वह रन बनाने को लेकर जूझ रहे थे. लोग उनके ऊपर सवाल उठा रहे थे. यह दौर था 2014 का और यह दौरा था इंग्लैंड का. विराट लगातार नाकाम साबित हो रहे थे. वह एक ही गलती कर आउट हो रहे थे.

हाल ही में विराट कोहली ने उस दौर को याद करते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर किस वजह से वह इतने अहम दौरे में नाकाम हो रहे थे. नाकाम होने के बाद उन्हें क्या-क्या सहन करना पड़ा साथ ही वह किस तरह से इस दौर को पीछे छोड़ने में नाकाम रहे.

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली हाल ही में स्पोर्ट्स एंकर गौरव कपूर के शो “ब्रेकफ़ास्ट विथ चैंपियन” में नजर आए.

विराट गुजर रहे थे बुरे दौर से-

मोहम्मद आमिर नहीं बल्कि इन 2 पाकिस्तानी गेंदबाजो के सामने बल्लेबाजी करने में विराट को होती है सबसे ज्यादा परेशानी 2

उन्होंने शो में 2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर हुई टीम की हार और उनकी लगातार नाकामी पर बात की. गौरतलब है कि, इस दौरे में भारत मेजबान से बुरी तरह हारा था. इस दौरे में विराट फ्लॉप रहे थे. वह लगातार बाहर जाती गेंदों पर स्लिप में आउट हुए थे. उनके इस खराब प्रदर्शन पर लोगों का जम कर गुस्सा फूटा था.

Advertisment
Advertisment

लोगों ने विराट की इस नाकामी की वजह उनका बर्ताव और उनकी जीवन शैली को जिम्मेदार बताया था. इसके बाद 2015 के क्रिकेट विश्व कप में भी उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार और विराट कोहली का लापरवाही से आउट हो जाना, लोगों ने हार का ठिकरा अनुष्का पर ही फोड़ा था.

ऐसा रहा था इंग्लैंड दौरे पर प्रदर्शन-

मोहम्मद आमिर नहीं बल्कि इन 2 पाकिस्तानी गेंदबाजो के सामने बल्लेबाजी करने में विराट को होती है सबसे ज्यादा परेशानी 3

विराट का इंग्लैंड दौरा किसी बुरे सपने से कम नही था. विराट ने 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 13.40 की बेहद निचले स्तर की औसत  के साथ 134 रन बनाए थे. वहीं एकदिवसीय मैच की सीरीज में एकदिवसीय मैच की 4 पारियों में 18 की औसत से केवल 54 रन बनाए थे. हालाँकि, अब विराट ने उस दौर से पूरी तरह उबर चुके हैं और अब उनकी यह कमजोरी सबसे बड़ी ताकत बन गयी है.
 इन दो तेज़ गेंदबाजों को खेलने होती थी दिक्कत 
मोहम्मद आमिर नहीं बल्कि इन 2 पाकिस्तानी गेंदबाजो के सामने बल्लेबाजी करने में विराट को होती है सबसे ज्यादा परेशानी 4
विराट कोहली ने अपने करियर के दौरान कई तेज़ गेंदबाजों को खेला हैं. कोहली के शुरूआती दौरे में जॉनसन और अख्तर दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाजों में एक थे.ऐसे में सबसे खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ के बारें में बात करते हुए कोहली ने कहा कि उन्हें अख्तर का सामना करने से सबसे ज्यादा डर लगता था.
मोहम्मद आमिर नहीं बल्कि इन 2 पाकिस्तानी गेंदबाजो के सामने बल्लेबाजी करने में विराट को होती है सबसे ज्यादा परेशानी 5
वही दुसरे तेज़ गेंदबाज़ के बारें में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद इरफ़ान का भी सामना करने से डर लगता था.उनकी लम्बाई की वजह से उन्हें काफी ज्यादा उछाल मिलती थी, जिसकी वजह से उनका सामना करना मुश्किल होता था

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...