भारतीय टीम में युवराज सिंह के बल्लेबाजी क्रम और भविष्य को लेकर विराट ने किया मिडिया के सामने खुलासा 1

कप्तानी मिलने के बाद पहली बार भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में खिलाड़ियों के चुने जाने को लेकर बताया, कि आने वाले चैंपियंस ट्राफी को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज में खिलाड़ियों का चयन हुआ है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र धोनी ने 4 जनवरी को कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था, उसके बाद विराट कोहली को सभी प्रारूपों का कप्तान बना दिया गया है.राजस्थान क्रिकेट संघ ने अपनाई लोढ़ा समिति की सिफारिशें, बीसीसीआई में हो सकती है आईपीएल शुरू करने वाले बड़े नाम की वापसी

नयी पारी की शुरुआत करने से पहले कप्तान विराट कोहली ने युवराज सिंह के बारे में कहा,

Advertisment
Advertisment

“पहले टीम में युवराज की जगह हम अम्बाती रायडू को लाने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन आने वाले समय में हमे चैंपियंस ट्राफी खेलनी है और उसके लिए अभी से खिलाड़ियों को तैयार करना होगा. युवराज सिंह ने प्रथम श्रेणी में अच्छा प्रदर्शन किया है उनके पास काफी अनुभव है जिसके लिए उन्हें टीम में जगह मिली. उनके रहने से मध्यक्रम में खिलाड़ियों के ऊपर दबाव कम रहता है.”

भारत को इंग्लैंड के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलना है, जिसकी शुरुआत 15 जनवरी से हो रही है और विराट कोहली वनडे में पहली बार महेंद्र सिंह धोनी के टीम में होते हुए कमान संभालेंगे.महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने तोड़ी अपनी चुप्पी

केदार जाधव और हार्दिक पंड्या के बारे में कप्तान कोहली ने कहा,

“निचले क्रम में केदार और हार्दिक की भूमिका अहम रहेगी. युवी की जगह टीम में पहले अम्बाती रायडू को लेने के बारे में चर्चा हुई थी, लेकिन फिर चैंपियंस ट्राफी को ध्यान में रखते हुए उनकी जगह युवी को टीम में लिया गया.”

यह देखना दिलचस्प रहेगा, कि महेंद्र सिंह धोनी विराट कोहली की कप्तानी में दबाव में रहकर खेलते हैं या फिर जिसके लिए वह जाने जाते हैं वो उसी अंदाज में खेलेंगे. मयंती लैंगर को लेकर लोगों के गेंदे कमेंट्स देखने के बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने ब्लॉक किया अपना इन्स्टाग्राम अकाउंट

Advertisment
Advertisment