OMG: कल के मैच में इस वजह से जल्दी आउट होकर चलते बने थे शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली और शिखर धवन 1
West Indies' Miguel Cummins (L) celebrates with teammates after dismissing India's Shikhar Dhawan (R) during the third One Day International (ODI) match between West Indies and India, at the Sir Vivian Richards Cricket Ground in St. John's, Antigua, on June 30, 2107. / AFP PHOTO / Jewel SAMAD (Photo credit should read JEWEL SAMAD/AFP/Getty Images)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया तीसरा वनडे मैच बेहद रोचक रहा है। इस मैच में भारत ने 93 रनों से जीत हासिल की है। लेकिन टीम के ओपनर खिलाड़ी शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली इस जीत में अहम भूमिका नहीं निभा सके। शिखर धवन 2 रन और विराट कोहली 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद युवराज ने 39 रन बनाए और फिर धोनी ने आकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर कोहली और धवन को जीएसटी का पहला शिकार बताया है।

कोहली और धवन जीएसटी के शिकार –

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआती दो विकेट बहुत ही जल्दी गवां दिए थे। शिखर धवन महज 6 गेंदे ही खेल पाये थे। वहीं विराट कोहली भी 22 गेंदे खेलकर आउट हो गए थे। कोहली और शिखर के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों ने इन दोनों खिलाड़ियों को जीएसटी का शिकार बताया है। दरअसल केन्द्र सरकार ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू कर दिया। दर्शकों ने दोनों खिलाड़ियों को इससे जोड़ते हुए मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की है।

OMG: कल के मैच में इस वजह से जल्दी आउट होकर चलते बने थे शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली और शिखर धवन 2
Source- Google

प्री जीएसटी का फायदा उठाने के लिए आउट हुए कोहली –

एक दर्शक ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि विराट कोहली प्री जीएसटी का फायदा उठाना चाह रहे थे, इसलिए जल्दी आउट होकर चले गए। लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी शानदार पारी खेली है।  अगले महीने होने वाले श्रीलंका दौरे से बाहर हुआ भारतीय टीम का स्टार खिलाड़ी, लम्बे समय से बाहर चल रहे इस दिग्गज की वापसी तय

OMG: कल के मैच में इस वजह से जल्दी आउट होकर चलते बने थे शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली और शिखर धवन 3
Source- Google

जीएसटी से कन्फूयज टीम इंडिया –

Advertisment
Advertisment

एक दर्शक ने भारतीय टीम को जीएसटी की वजह से कन्फूज बताया है। उन्होंने लिखा है कि टीम इंडिया जीएसटी की वजह से वनडे मैच को टेस्ट मैच समझकर खेलकर रही है। भारतीय टीम के खिलाड़ी कन्फूज हो गए हैं।

OMG: कल के मैच में इस वजह से जल्दी आउट होकर चलते बने थे शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली और शिखर धवन 4
Source- Google

युवी के खराब प्रदर्शन पर जीएसटी –

एक दर्शक ने बेहद मजाकिया अंदाज में युवराज सिंह के पिता की ओर से लिखा है कि जब मेरा बेटा नहीं चल पाया तो जीएसटी क्या चलेगा। सहवाग ने अपने ही स्टाइल में दी शेन वॉटसन को जन्मदिन की शुभकामनाएं, बना डाला वाटसन का भी मजाक

OMG: कल के मैच में इस वजह से जल्दी आउट होकर चलते बने थे शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली और शिखर धवन 5
Source- Google

बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए थे। टीम इंडिया की इस पारी में अजिंक्य रहाणे ने 71 रन और युवराज सिंह ने 39 रन बनाए थे। वहीं टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने नाबाद 78 रन बनाए थे। इनके अलावा केदार जाधव ने भी तूफानी पारी खेलते हुए 26 गेंदों में 40 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था।