भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी की चर्चा ऐसे तो पुरी दुनिया में होती है| लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की बल्लेबाजी पर कमी निकाला है| उन्होंने कहा, कि विराट कोहली की बल्लेबाजी तकनीक में अभी भी कमियां है|

सुनील गावस्कर ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट के आउट होने पर निराशा जताते हुए कहा, कि विराट की बल्लेबाजी तकनीक बेहतर नहीं है, और उसमें कई कमियां हैं। विराट नागपुर में जारी तीसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी में 22 रन बनाकर तेज गेंदबाज मोर्न मोर्केल की गेंद पर विकेटकीपर डेन विलास को कैच थमा बैठे थे|

Advertisment
Advertisment

 

 

उन्होंने 55 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके ही लगाए। सुनील गावस्कर ने कहा, ‘विराट कोहली का इस विकेट पर बल्लेबाजी करने का रणनीति अच्छा नहीं है| उनका पैर विकेट से काफी बाहर होता है और उनका संतुलन भी बेहतर नहीं है|

उन्होंने कहा, कि विराट कोहली को अपने स्टांस को छोटा करने की जरूरत है, ताकि वह क्रीज का बेहतर इस्तेमाल कर सकें| ऐसी स्थिति में वह बेहतर तरीके से गेंद का सामना कर सकेंगे और समझ सकेंगे कि गेंद को खेलना है या नहीं|

Advertisment
Advertisment

सुनील गावस्कर ने कहा, कि विराट कोहली अपने पांव को स्टम्प  से काफी बाहर रखकर बल्लेबाजी करते हैं और पिछली 10 टेस्ट पारियों में उनके नाम सिर्फ एक सेंचुरी दर्ज है| जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अगस्त में गाले के मैदान पर 103 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ ही 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी| उन्होंने कहा, कि भारत के नंबर वन बल्लेबाज का रिपोर्ट कार्ड बेहतर होना चाहिए|

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...