अजिंक्य रहाणे के भविष्य पर ऐतिहासिक टेस्ट से पहले विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान 1

गुरूवार, 9 फरवरी से भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच की श्रृंखला शुरू होने वाली हैं. यह पहला मौका हैं, जब बांग्लादेश की टीम भारत में कोई टेस्ट मैच खेलने आई हैं. भारतीय टीम की कमान जहां नंबर वन खिलाड़ी विराट कोहली करते हुए दिखाई देंगे, तो वही दूसरी तरफ मेहमान टीम की कमान मुश्फिकर रहीम करते हुए दिखाई देंगे. मुंबई में स्थित शिवाजी पार्क जिमखाना के द्वारा विराट कोहली को किया गया सम्मानित

गुरूवार, 9 फरवरी से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार, 8 फरवरी को प्रेस कांफ्रेंस में बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के बारे में बातचीत की. प्रेस कांफ्रेंस में जब भारतीय कप्तान विराट कोहली से अजिंक्य रहाणे और करुण नायर में से किसी एक को मौका दिए जाने के बारे में सवाल किया गया तो, कोहली ने अपना जवाब देते हुए कहा, कि

Advertisment
Advertisment

”अजिंक्य रहाणे पिछले दो सालों से भारतीय टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यही नहीं पिछले दो सालों में उन्होंने भारतीय टीम के लिए जो किया हैं, वह वाकई में लाजवाब हैं. करुण नायर अभी युवा हैं और चेन्नई में उन्होंने शानदार और ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था. मगर अभी उनको काफी कुछ सीखना बाकी हैं. सिर्फ एक मैच के दम पर हम पिछले दो सालों के अनुभव और फॉर्म को नज़रंदाज़ नहीं कर सकते. अजिंक्य रहाणे अगर फिट होंगे, तो वह जरुर खेलेंगे.” बेहतर भविष्य के लिए नायर को शानदार प्रदर्शन जारी रखना होगा : राहुल

बांग्लादेश की टीम के बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, कि

”हमारी टीम का काम अच्छा प्रदर्शन कर टीम को मैच जीताना हैं. मेरे लिए या मेरी टीम के लिए यह मायने नहीं रखता, कि विपक्षी टीम कौन सी हैं. हमारा काम देश के लिए खेलना हैं और क्रिकेट में किसी भी टीम को कभी भी कम नहीं आँका जा सकता. टेस्ट क्रिकेट तो एक ऐसा खेल हैं, जिसमें एक सत्र या मात्र एक घंटा खेल का रुक बदल देते हैं. टीम के सभी गेंदबाज़ शानदार फॉर्म में हैं और उम्मीद हैं, कि इस टेस्ट मैच में भी अच्छा करेंगे.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.