टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद अब विराट कोहली ने बताया वनडे और टी-20 सीरीज जीतने की क्या है प्लानिंग 1

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के पहले टेस्ट में भारत को एक बुरी तरह से हार मिली थी जिसमें भारत को 208 रनों का छोटा सा लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय टीम वह मुकाबला 72 रनों से हार गया था इसके बाद अभी इसी सीरीज का दूसरा मुकाबला भी गंवाना पड़ा है जो कि सेंचुरियन में खेला गया था। इस यह मैच भारत 135 रनों से हारा हैं। इसी के साथ अब अफ्रीका की टीम ने सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर दिया हैं। अब एकमात्र टेस्ट मैच बचा है जो 24 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाने वाला हैं।

टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद अब विराट कोहली ने बताया वनडे और टी-20 सीरीज जीतने की क्या है प्लानिंग 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय कप्तान विराट कोहली को जब मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के चयन के बारे में पूछा, क्या ये जो प्लेइंग इलेवन है उसने अपना सर्वश्रेठ क्रिकेट दिखाया हैं या ये आगे अच्छा खेलेंगे तो इसके जवाब में कप्तान कोहली ने उन पत्रकारों को करारा जवाब दिया और कहा, ग्राउंड की स्थिति के अनुसार ही ये 11 खिलाड़ी अपना बेस्ट दे पाते हैं ऐसा नहीं है कि एक ही मैच में सभी खिलाड़ी चमक जाए या एक ही मैच में सभी खराब खेल जाएँ।

टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद अब विराट कोहली ने बताया वनडे और टी-20 सीरीज जीतने की क्या है प्लानिंग 3

एक पत्रकार ने भारतीय कप्तान से पूछा कि क्या वे अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की तलाश करेंगे जो विदेशी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, तो इसके बाद पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाने वाले कप्तान कोहली ने कहा कि वह इसके बारे में चयनकर्ताओं के साथ बात करेंगे।

कोहली ने आगे कहा कि हम भारतीय चयनकर्ताओं सीधे ऐसे तो नहीं कह सकते पर हाँ, हम उन्हें सुझाव जरूर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि बात होगी जब भारत को घरे से बाहर बड़ी संख्या में खेलना पड़ेगा। “हमें उन सभी क्षेत्रों की पहचान करनी होगी जिन्हें सुधार की आवश्यकता होती है और तदनुसार उन पर कार्य करेंगे। जाहिर है, चयनकर्ता इस बातचीत का एक बड़ा हिस्सा होने जा रहे हैं, “कोहली ने यह सब संवाददाताओं को बताया है।

Advertisment
Advertisment

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।