एक मोबाइल गेम बनाने वाली कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा कि वे विराट कोहली पर आधारित एक गेम बनाने वाले है.

इस गेम को त्यार करने के लिए नज़ारा टेक्नोलॉजी के साथ एक और जनि मानी कंपनी कार्नरस्टोन स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. समझौते के अनुसार नज़ारा को इस गेम का मोबाइल, वेबसाइट और DTH प्रारूप तयार करने का पूरा अधिकार मिला है.

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली ने इस गेम पर बोलते हुए कहा की, उन्होंने बहुत सरे लोगो को गेम खेल कर टाइम पास करते देखा है, और जब इस प्रस्ताव के बारे उन्होंने सुना तब उन्हें यह एक अच्छी सोच लगी, अपने ऊपर बनी इस एनिमेटेड गेम के जरिये वो अपने ज्यादा सा ज्यादा फैन के संपर्क में भी रहेंगे.

जल्द हीं यह गेम मोबाइल और इन्टरनेट पर नज़र आएगी. नज़ारा टेक्नोलॉजी ने कहा है की विराट के कैरेक्टर पर आधारित इस गेम का 3-5 अनुरूप मार्किट में उतारी जाएगी.

इस गेम को फैन इन्टरनेट के जरिये मुफ्त में डाउनलोड कर सकेंगे.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...