एक बार फिर विराट कोहली ने नहीं सुनी सीनियर खिलाड़ियों की बात, साउथ अफ्रीका के खिलाफ की, खुद की मनमानी 1
LONDON, ENGLAND - JUNE 11: AB de Villiers of South Africa and Virat Kohli of India toss the coin before kick off during the ICC Champions Trophy Group B match between India and South Africa at The Kia Oval on June 11, 2017 in London, England. (Photo by Christopher Lee-IDI/IDI via Getty Images)

आज 11 जून रविवार को भारत बनाम साउथ अफ्रीका का करो या मरो का मुकाबला खेला जा रहा है. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो टीम बांग्लादेश के साथ 15 जून को सेमीफाइनल में भिड़ेगी.  इस चैंपियन ट्रॉफी के अहम मुकाबले में आज भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी करने के लिए कहा, विराट ने ये एक बहुत ही सहासिक फैसला लिया था.

क्योंकि सभी कह रहे थे, जो भी टीम टॉस जीतेगी उस टीम को बल्लेबाजी करनी चहिए. मगर फिर भी विराट ने किसी की ना सुनी और गेंदबाजी ही चुनी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पिछले 10 मैचों में से 9 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा.साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड का यह दिग्गज खिलाड़ी बना कोहली का फैन, कहा “आप इसके बादशाह हो”  

Advertisment
Advertisment

सभी पूर्व दिग्गज कह रहे थे पहले करो बल्लेबाजी 

क्रिकेट के सभी पंडित पिच को देखकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए कह रहे थे और पिच रिपोर्ट में भी पिच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए अनुकूल बताई गई थी.

कप्तान कोहली ने किया सभी चीजों को दरकिनार 

एक बार फिर विराट कोहली ने नहीं सुनी सीनियर खिलाड़ियों की बात, साउथ अफ्रीका के खिलाफ की, खुद की मनमानी 2
photo credit with Getty Images

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सभी चीजों को दरकिनार करते हुए पहले गेंदबाजी चुनी. भारतीय गेंदबाजो ने भी कप्तान कोहली के फैसले को सही ठहराते हुए साउथ अफ्रीका को मात्र 44.3 ओवेर्स में 191 रन पर आल आउट कर दिया.

Advertisment
Advertisment

भारत को मिला आसान लक्ष्य 

एक बार फिर विराट कोहली ने नहीं सुनी सीनियर खिलाड़ियों की बात, साउथ अफ्रीका के खिलाफ की, खुद की मनमानी 3
photo credit with Getty Images

भारत को सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए मात्र 192 रन का लक्ष्य मिला है. जो भारत की मजबूत बल्लेबाजी के सामने काफी आसान नजर आ रहा है. मगर फिर भी अफ्रीका जैसी मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने भारत के बल्लेबाज किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहेंगे.

अफ्रीका ने एक बार फिर किया चोक 

एक बार फिर विराट कोहली ने नहीं सुनी सीनियर खिलाड़ियों की बात, साउथ अफ्रीका के खिलाफ की, खुद की मनमानी 4
Photo Credit : Getty Images

साउथ अफ्रीका के नाम के आगे जो ‘चोकर्स‘ का ठप्पा है. वो साउथ अफ्रीका ने एक बार फिर सच साबित कर दिखाया. अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी  साउथ अफ्रीकी टीम मात्र 192 रन ही बना पाई उसने अपने तीन मुख्य खिलाड़ी तो रन आउट के रूप में ही गँवा दिये.विराट कोहली भी दोहरा रहे है वहीं गलती जो महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में लगातार दोहराया

पिछले 10 मैचों में भारत ने जीते 4

अगर साउथ अफ्रीका और भारत के पिछले 10 मैचों में जीत हार की बात की जाये तो, भारत ने 4 मुकाबले जीते है, वहीं साउथ अफ्रीका ने 5 मैच जीते है, वही एक मैच बेनतीजा रहा है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul