आईपीएल फ्रेंचाइजीयो पर वीरेंद्र सहवाग ने लगाये आरोप, कहा नीलामी बस अहंकार दिखाने का एक जरीया है 1

आईपीएल 2017 की निलामी को एक सप्ताह बित गया। सभी फ्रैचाइजी ने अपनी टीम को मजबूत करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी और निलामी में शामिल हुए एक से एक बढिया खिलाड़ियों को अपने बजट के अनुसार अपनी टीम के साथ जोड़ा। वैसे देखा जाए तो सभी टीमें तैयार है और सभी टीमों में स्टार खिलाड़ियों की फौज है।

आईपीएल निलामी के बाद भारत के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज रह चुके विरेन्द्र सहवाग आईपीएल निलामी प्रक्रिया के बारे मे खुलकर बात किये। किंग्स इलेवन पंजाब टीम में सलाहकार के तौर पर अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद सहवाग खुद भी पिछले सोमवार को हुई आईपीएल 2017 की निलामी में अपनी टीम मैनेजमेंट के साथ मौजुद रहे।आईपीएल से पहले किंग्स XI पंजाब के लिए आई बुरी खबर दिग्गज खिलाड़ी हो सकता हैं पूरे आईपीएल से बाहर

Advertisment
Advertisment

विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों का कत्लेआम करने वाले वीरू ने आईपीएल को लेकर हर सवाल का जवाब बड़ी ही बेबाकी के साथ दिया और सहवाग ने आईपीएल निलामी प्रक्रिया को फैंचाईजी के लिए एक अंहकार का खेल बताया।विजडन इंडिया से हुए साक्षात्कार में सहवाग ने कहा कि,  “निलामी में सभी फ्रैचाइजी अपनी-अपनी टीमों को सबसे मजबूत बनाने की कोशिश में रहती है इस दौरान उन्हें लगता है कि अगर ये खिलाड़ी वो ले तो हम पीछे क्यों रहे”?वरुण आरोन को 2.8 करोड़ में किंग्स XI पंजाब ने ख़रीदा

साथ ही सहवाग ने कहा कि, “पिछले 2 साल के खराब खेल के बाद हमारी टीम किंग्स इलेवन पंजाब में एक बड़े बदलाव की जरूरत थी। जिसके बाद हमने कई खिलाड़ियो को रिलीज करके नए खिलाड़ियो को टीम से जोड़ने का फैसला किया। नीलामी में हमने गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने के लिए गेंदबाजों पर ज्यादा ध्यान दिया। और टायमिल्स मिल्स और रबाडा पर हमारा विशेष ध्यान था, लेकिन ये दोनों हमारे बजट से कहीं ज्यादा आगे निकल गए। फिर भी हमारी टीम में मैट हेनरी वरूण आरोन और टी. नटराजन जैसै बेहतरीन गेंदबाज जुड़े”।वीरेंद्र सहवाग के एक और साथी ने थामा किंग्स xi पंजाब का हाथ, मिली अहम जिम्मेदारी

टीम की प्लानिंग के बारे में वीरू ने कहा कि, “हमारे मुख्य कोच संजय बांगड़ के जाने के बाद मुझ पर अहम जिम्मेदारी आ गई है और हमें अब टीम के लिए एक अच्छे कोच की तलाश है और हम एक शानदार कोच को टीम के साथ जोड़ने की कोशिश में है।वैसे हमारी टीम में देशी और विदेशी खिलाडियों का बढ़िया संयोजन है”