अब सहवाग के निशाने पर सकलैन मुश्ताक, कुछ अलग ही अंदाज में दिया जन्मदिन की बधाई 1
MULTAN, PAKISTAN: Indian batsman Virender Sehwag celebrates after scoring his triple century during the second day of the first Test match between Pakistan and Indian in Multan, 29 March 2004. Sehwag became the highest Indian Test scorer. AFP PHOTO/Jewel SAMAD (Photo credit should read JEWEL SAMAD/AFP/Getty Images)

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेवाज़ वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट प्रेमियों के लिये कोई नया चेहरा नहीं है. अपने मैदान पर खेलते हुए समय से ही सहवाग क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बहुत बड़े एंटरटेनर रहे है. अब जब उन्होंने क्रिकेट के मैदान से सन्यास ले लिया है, तो भी वो अपने क्रिकेट प्रेमियों को एंटरटेन करते रहते है. फर्क सिर्फ इतना है पहले वो मैदान पर जाकर अपने बैट से सबको एंटरटेन करते थे और अब वो सोशल मीडिया पर जाकर अपने अंदाज़ में किये हुए ट्वीट से सबको एंटरटेन करते है .

अभी फ़िलहाल में उन्होंने बौलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान कों बर्थडे की शुभकामनाये दी थी उसमे उन्होंने कहा था “हटा सावन की घटा , किसका है बर्थडे सबको है पता,  हैप्पी बर्थडे सलमान खान”. वह हमेशा इसी तरह मजाकिया अंदाज़ में सबको बर्थडे की शुभकामनाये देते नज़र आते रहते है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : कामरान अकमल के चयन को लेकर विवाद में पीसीबी और टीम प्रबंधन

इस बार उन्होंने ट्वीट करते हुये पाकिस्तान के स्पिनर गेंदबाज़ सकलैन मुश्ताक कों बर्थडे की शुभकामनाये दी है जिसमे उन्होंने ट्वीट के साथ एक विडियो भी शेयर की है. उस विडियो में सहवाग  सकलैन मुश्ताक की गेंद पर छक्का मारते हुये नज़र आ रहे है.

यह विडियो वाही है जिसमे उन्होंने मुल्तान में अपना पहला तिहरा शतक लगाया था, उस पारी में जब वह 295 पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तभी उन्होंने सकलैन मुश्ताक की गेंद पर एक छक्का मारकर अपना तिहरा शतक पूरा किया था और मुल्तान के सुल्तान के नाम से जाने लगे थे, हालाँकि उन्होंने उसके बाद एक  तिहरा शतक लगाया जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के चेपक मैदान में लगाया था.

यह भी पढ़े: खुशखबरी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बहुत जल्द होने वाली हैं सगाई, तय हुई तारीख

Advertisment
Advertisment

सहवाग ने ट्वीट में विडियो के साथ लिखा, “अ वैरी हैप्पी बर्थडे डिअर सकलैन मुश्ताक. आपको धन्यवाद उन सब यादों के लिए जिन्हें देखकर आज भी बहुत मज़ा आ रहा है.”