जल्द ही नयी पारी शुरू करेंगे वीरेंद्र सहवाग, अपनी इस पारी से ओलिंपिक में पदक दिला सकेंगे वीरू? 1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ वीरेन्द्र सहवाग क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद भी चर्चा में रहते है. वह अपने क्रिकेट करियर के समय गेंदबाजों को बल्ले से उड़ाते थे और इस समय भी वह अपने शब्दों से सभी को उड़ाते है. इस समय वह ट्विटर पर किये अपने मजाकिया ट्वीट की वजह से प्रसिद्ध है. अनिल कुंबले के बाद अब वीरेंद्र सहवाग ने भी उड़ाया पार्थिव पटेल का मज़ाक

पिछले कुछ समय से वह हिंदी में क्रिकेट की कमेंटरी कर रहे है और वहाँ भी वह अपने सेंस ऑफ़ ह्यूमर से सभी को बहुत ज्यादा प्रभावित कर चुके है, इसलिए उन्हें स्पोर्ट्स के एक नए शो का मेजबान बनाया गया है.

Advertisment
Advertisment

जल्द ही स्पोर्ट्स का एक शो शुरू होने वाला है, जिसका नाम उम्मीद ओलिंपिक है. मुंबई की एक कंपनी इस शो को शुरू कर रही है. यह शो लगभग 13 पार्ट की सीरीज का होगा. इस शो में 2020 में टोक्यो ओलिंपिक में भारत की तरफ़ से हिस्सा लेने वाले एथलिटों के बारे में बताया जायेगा, उनकी अब तक की ज़िन्दगी के बारे में बताया जायेगा. वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंदाज़ में दी साइना नेहवाल को जन्मदिन की बधाई

वीरेन्द्र सहवाग इस शो की मेजबानी करते हुए अपनी पूरी टीम के साथ उन सभी एथलिटों के घर जायेंगे और उनका इंटरव्यू लेंगे. उनके परिवार से मिलेंगे, उनके सभी कोच से मिलेंगे और जानेंगे, कि उनकी अब तक की यात्रा कैसी रही है और किस तरह उन्हें देश की तरफ़ से इतना बड़ा मौका मिला है.

पूर्व अंतर्राष्ट्रीय जुडो खिलाड़ी यशपाल सोलंकी ने कहा, कि यह शो ग्रैंड इवेंट ओलिंपिक के आयोजन के बारे में देश में जागरूकता पैदा करेगा. आम तौर पर, हमारे देश में ओलिंपिक को 4 साल बाद याद किया जाता है और कहो तो, सिर्फ बड़े इवेंट से पहले, लेकिन यह शो इस नज़रिये को बदलेगा. भगवान पहुचें वीरेंद्र सहवाग के स्कूल, स्टूडेंट्स को सीखाया क्रिकेट की बारीकियाँ

यह बहुत अच्छा कदम है, कि इस शो की मेजबानी के लिए भारत के प्रसिद्ध स्पोर्ट्स पर्सन वीरेन्द्र सहवाग को चुना गया है. सहवाग की वजह से इस शो में भारत के बहुत ज्यादा लोग इसमे रूचि दिखायेंगे.

Advertisment
Advertisment