वीरेंद्र सहवाग ने मेरी बल्लेबाज़ी पर बहुत काम किया हैं: मिलर 1

वीरेंद्र सहवाग इस नाम से पूरे क्रिकेट जगत मे ऐसा कोई नही होगा जो इस नाम से परिचित ना हो क्योंकि इस खिलाड़ी ने ऐसे कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है जिनको करना काफी मुश्किल था, ये खिलाड़ी जब ओपनिंग करने के लिए उतरता था तो विरोधी टीम के गेंदबाज भी इन्हें गेंद करने से डरते थे.

भारतीय क्रिकेट में यदि सचिन और गांगुली की जोड़ी के बाद कोई सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी हुई है तो वों सहवाग और सचिन की जोड़ी थी. सहवाग ने भारत की टीम को ऐसे अनगिनत मैच मे जिताया है, जिसमे टीम के लिए जितना काफी मुश्किल भरा था.मिलर ने सचिन को लेकर दिया बड़ा बयान

Advertisment
Advertisment

वीरेन्द्र सहवाग ने सिर्फ भारत की पिच पर अच्छा प्रदर्शन नही किया है, बल्कि विदेशों मे भी इस खिलाड़ी ने काफी अच्छा खेला है भारत की तरफ टेस्ट क्रिकेट में 2 तिहरे शतक लगाने वाले एक मात्र बल्लेबाज है सहवाग.

वीरेन्द्र सहवाग इस आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मेंटर की भूमिका में है और पंजाब की टीम से खेलने वाले साउथ अफ्रीका के अटैकिंग बल्लेबाज डेविड मिलर ने वीरेंद्र सहवाग की तारीफ करते हुये उनकी बल्लेबाजी में सुधार लाने के लिए धन्यवाद कहा है.डेविड मिलर का लगा शॉट लड़का हुआ बेहोस

मिलर ने कहा कि “सहवाग ने मुझे मेरे खेल से जुड़ी काफी उपयोगी सलाह दी जिसमे उन्होने मुझसे कहा कि मै अपनी बल्लेबाजी को नेचुरल तरीके से ही खेलता रहूँ मै अपनी तकनीक के बारे अधिक चिंता ना करू.”

इसके बाद मिलर ने आगे कहा कि ” सहवाग ने मुझसे कहा कि यदि मै गेंद को अपने हिस्से मे देखता हूँ तो मै उसे अपनी पूरी ताकत से हिट करू जिसके बाद मैंने ऐसा ही करना शुरू किया और इससे मुझे काफी आत्मविश्वास आया और मेरे खेल मे काफी सुधार भी आया.”

Advertisment
Advertisment

वहीँ मिलर ने केकेआर के खिलाफ मैच मे बोलते हुये कहा कि “अगर क्रिस लिन हमारे खिलाफ नहीं खेलते है तो ये हमारे लिए काफी अच्छी बात है क्योंकि वे एक एक्स फैक्टर के रूप में काम करते है लेकिन इसी तरह हमारे पास भी हमारे कप्तान के रूप में भी  एक्स फैक्टर है जो इस खेल के इस प्रारूप में काफी खतरनाक हैं, हम इस मैच पहले दो मैच की ही तरह सकारात्मक खेल खेलेंगे.” किंग्स xi पंजाब की एक और हार, ट्वीटर पर मजाक बने कप्तान मिलर