वीरेंद्र सहवाग ने दिए बड़े संकेत IPL 11 में किंग्स XI पंजाब का हिस्सा हो सकते हैं युवराज सिंह और हरभजन सिंह! 1

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी और फिलहाल किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेंद्र सहवाग ने युवराज सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वो आज भी एक मैच विनर खिलाड़ी है। उनका जैसा खिलाड़ी इंडिया को मिलना काफी मुश्किल है। उन्होंने भारत को कई बार मैज जीताएं हैं। सहवाग ने कहा कि युवराज बड़े मैच के प्लेयर हैं उन्होंने इंडिया को हर बड़े टूर्नामेंट और बड़े मैच में शानदार प्रदर्शन करके अपने दम पर मैच जीताए हैं।

युवराज अभी भी मैच विनर हैं- सहवाग

Advertisment
Advertisment

वीरेंद्र सहवाग ने दिए बड़े संकेत IPL 11 में किंग्स XI पंजाब का हिस्सा हो सकते हैं युवराज सिंह और हरभजन सिंह! 2

सहवाग ने कहा कि युवराज और हरभजन किंग्स इलेवन पंजाब के फैन्स के विशलिस्ट में हैं। सहवाग ने कहा कि पंजाब के लोग चाहते हैं कि ये दोनों खिलाड़ी पंजाब से ही खेले। सहवाग ने कहा कि अगर युवराज घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं और उन्होंने योयो टेस्ट भी पास किया तो उनका चयन क्यों नहीं हो रहा है। सहवाग ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर 36 साल की उम्र में आशिष नेहरा अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी करके टीम को जीत दिला सकते हैं तो युवराज की वापसी क्यों नहीं हो सकती है।

युवराज, हरभजन और गंभीर का नहीं हुआ रिटेंशन

वीरेंद्र सहवाग ने दिए बड़े संकेत IPL 11 में किंग्स XI पंजाब का हिस्सा हो सकते हैं युवराज सिंह और हरभजन सिंह! 3

Advertisment
Advertisment

सहवाग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय टीम में चयन ना हो पाने की वजह से खिलाड़ियों को आईपीएल में नुकसान झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इससे लगभग दो लाख रुपयो का फर्क पड़ा जाता है। सहवाग ने कहा कि इस वक्त भारतीय टीम में ऐसे तीन खिलाड़ी है, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर। गौरतलब है कि इन तीनों भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों को इनकी पिछली आईपीएल टीम में रिटेन नहीं किया है। अब सवाल है कि क्या इनमें से किसी को फ्रेंचाइजी रिटेन करेंगे या फिर इनका नाम निलामी में जाएगा। अगर ये खिलाड़ी निलामी में जाएंगे तो किस टीम में इनके जाने की संभवाना बन सकती है।

क्या पंजाब से खेलेंगे पंजाबी खिलाड़ी

वीरेंद्र सहवाग ने दिए बड़े संकेत IPL 11 में किंग्स XI पंजाब का हिस्सा हो सकते हैं युवराज सिंह और हरभजन सिंह! 4

युवराज और हरभजन के लिए पहले से भी बाते हो रही थी कि ये दोनों इस बार अपने घरेलू टीम किंग्स इलेवन पंजाब में आ सकते हैं। आपको बता दें कि आईपीएल की शुरुआत में युवराज पंजाब से ही खेलते थे और वो किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान भी थे लेकिन जब उनकी टीम शुरुआती सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई तो युवराज को रिटेन नहीं किया गया और वो दूसरी आईपीएल टीम के लिए खेलने लगे। पिछले सीजन में युवराज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में थे लेकिन इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया है। वहीं हरभजन अबतक एक भी बार पंजाब के लिए नहीं खेले हैं, तो हो सकता है कि इस बार ये दोनों पंजाबी खिलाड़ी किंग्स इलेवन पंजाब में खेल सकते हैं।