वीरेंद्र सहवाग की खरी-खरी सेंचुरियन टेस्ट में फेल हो विराट कोहली तो कर ले खुद को भारतीय टीम से बाहर 1

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज दूसरा टेस्ट मैच में खेला जा रहा है.जहाँ एक बार फिर से विराट कोहली टीम के चयन को लेकर एक बार फिर से निशाने पर आ गए है. कोहली ने इस मैच में तीन बड़े बदलाव किये है. कोहली ने इस मैच में राहुल, पार्थिव और इशांत शर्मा को मौका दिया है. वही टीम के चयन को लेकर अब कोहली ने सहवाग ने निशाना साधा है.

सहवाग ने दिया हैरान करने वाला बयान  

Advertisment
Advertisment

वीरेंद्र सहवाग की खरी-खरी सेंचुरियन टेस्ट में फेल हो विराट कोहली तो कर ले खुद को भारतीय टीम से बाहर 2

धवन और भुवी के चयन न होने पर सहवाग काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने कोहली के चयन को लेकर भी सवाल उठा दिए है. उन्होंने एक चैनल में बात करते हुए कहा है कि, ‘‘शिखर धवन को महज एक टेस्ट में विफल होने के बाद और भुवनेश्वर को बिना किसी कारण के बाहर करने के विराट कोहली के फैसले को देखते हुए अगर वह सेंचुरियन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें तीसरे टेस्ट की अंतिम एकादश से खुद को बाहर कर लेना चाहिए. ’

वीरेंद्र सहवाग की खरी-खरी सेंचुरियन टेस्ट में फेल हो विराट कोहली तो कर ले खुद को भारतीय टीम से बाहर 3

भुवी को भी गलत बाहर किया है 

Advertisment
Advertisment

वीरेंद्र सहवाग की खरी-खरी सेंचुरियन टेस्ट में फेल हो विराट कोहली तो कर ले खुद को भारतीय टीम से बाहर 4

सहवाग भुवी के टीम में न होने पर भी काफी गुस्से में नज़र में आए.उन्होंने कहा कि,‘भुवनेश्वर को बाहर करने का फैसला ठीक नहीं था. हालांकि इशांत शर्मा को अपनी लंबाई से फायदा मिल सकता है, लेकिन विराट कोहली ने भुवनेश्वर कुमार के आत्मविश्वास को गिराया है. ’’

वही आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि, “वे किसी अन्य गेंदबाज के बदले इशांत को खिला सकते थे. भुवनेश्वर ने केपटाउन में अच्छा प्रदर्शन किया था और इस तरह से उन्हें बाहर करना उचित नहीं है.”

रहाणे के चयन न होने पर भी कोहली रह चुके है निशाने पर 

वीरेंद्र सहवाग की खरी-खरी सेंचुरियन टेस्ट में फेल हो विराट कोहली तो कर ले खुद को भारतीय टीम से बाहर 5

पहले मैच में रहाणे को मौका न दिए जाने के बाद भी कोहली आलोचकों के निशाने पर आ गए थे. जहाँ उन्होंने बाद में फॉर्म को लेकर अपने चयन के निर्णय को सही साबित किया था.