वीरेन्द्र सहवाग ने सेना के जवानों के पक्ष में जो कहा उस पढ़कर.... 1

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग क्रिकेट के इतर दूसरे सामाजिक और देश से जुड़े मुद्दों पर करते रहते हैं। इस सिलसिले में उन्होंने कश्मीर में भारतीय सेना के जवानों के साथ हुई बद्सलूकी की आलोचना की है।  OMG! सर रविन्द्र जडेजा ने मुस्ताफिजुर रहमान की तुलना इस भारतीय गेंदबाज़ से कर उड़ाया बांग्लादेश के युवा गेंदबाज़ का मज़ाक

सहवाग ने ट्वीट में लिखा है कि इस हरकत का किसी को भी अंदाजा नहीं था। इस तरह की घटिया हरकतें करके सीआरपीएफ के जवानों का रास्ता मत रोकिए। इस तरह बदतमीजी मत कीजिए।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि एक- दो दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो कश्मीर की में जवानों के साथ ही बदसलूकी का सबूत है। इसमें कुछ सीआरपीएफ के जवान अपना जरूरी सामान लेकर जा रहे थे। उसी दौरान कई कश्मिरी युवकों ने सेना के जवानों का रास्ता रोका। इतना ही नहीं उन्होंने भारत गो बैक के नारे भी लगाये।

जब इतने में भी मन नहीं भर तो जवानों को पैर और घूंसों से मारने लगे। बड़ी बात यह है कि इतनी बदसलूकी होने के बावजूद जवानों ने उन युवकों को कुछ नहीं कहा। कुछ खबरों के मुताबिक जवानों ने कहा था कि हमारे सेना का सामान सुरक्षित पहुंचना जरूरी था।IPL10: RPS v DD: मैच में पहले मशहुर कमेंटेटर ईशा गुहा ने किया कुछ ऐसा, कि कोई भी अपनी हंसी को नहीं रोक सका

सहवाग ने कुछ इस तरह ट्वीट किया-

Advertisment
Advertisment

इस तरह की हरकतें कश्मीर में अक्सर होती रहती हैं। इससे भारतीय सेना के जवानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अहम बात यह भी है कि भारत सरकार जवानों के हाथ बांध रखे हैं। वो चाह के भी इन बदमाशों को किसी भी तरह से जवाब नहीं दे सकते हैं। बाबर आज़म ने सचिन-कोहली को पछाड़कर तोड़ा एकदिवसीय क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड