ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल की तुलना नील नितिन मुकेश से कर बैठे वीरू, लोगों ने ली चुटकी 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का रोमांच देखते ही बन रहा हैं. टीम इंडिया लगातार दो मुकाबले जीतकर पेटीएम सीरीज में 2-0 की अहम और विशाल बढ़त बनाये हुए हैं. दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मुकाबला रविवार, 24 सितम्बर को इंदौर के होलकर, स्टेडियम में खेला जायेंगा. जहाँ भारतीय टीम श्रिंखल जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.

दूसरे मैच में दिखी वीरू पंती 

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल की तुलना नील नितिन मुकेश से कर बैठे वीरू, लोगों ने ली चुटकी 2

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरूवार, 21 सितम्बर को कोलकाता के मशहुर ईडन गार्डन के मैदान पर खेला गया था. जहाँ भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 50 रनों से एक बेहद ही रोमांचक जीत दर्ज की थी.

कोलकाता में वीरेंद्र सहवाग के एक बार फिर से अपनी मजाकिया कमेंटरी से सभी को हंसने के खूब अवसर दिए. दरअसल यह बात हम सभी बहुत ही अच्छे से जानते हैं, कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यस लेने के बाद अब वीरेंद्र सहवाग हिंदी कमेंटरी और ट्वीटर के जरिये अपने प्रसंशको के साथ जुड़े हैं.

Advertisment
Advertisment

की एक मजेदार तुलना 

ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल की तुलना नील नितिन मुकेश से कर बैठे वीरू, लोगों ने ली चुटकी 3

दूसरे वनडे मैच के दौरान सहवाग ने अपनी कमेन्ट्री के दौरान एक ऐसी बात कह दी, जिसके बाद दुनियाभर के क्रिकेट फैंस हँसते हँसते लोट पोट हो गये. दरअसल मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल की तुलना वीरू बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश के साथ कर बैठे. मैच के दौरान मुल्तान के सुल्तान ने कमेन्ट्री करते हुए कहा, कि

”नाथन कोल्टर नाइल के तीन नाम हैं, एकदम वैसे ही जैसे नील नितिन मुकेश के हैं….”

सहवाग के यह शब्द सुनने के बाद सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक ट्वीट आने लगे.

आइये डालते हैं, एक नजर किसने क्या कहा:-

https://twitter.com/gj4579/status/910777863137140736?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fsports.ndtv.com%2Findia-vs-australia-2017-18%2Findia-vs-australia-virender-sehwag-compares-australian-bowler-to-neil-nitin-mukesh-twitter-in-splits-1754126

अभी तक किया हैं जोरदार प्रदर्शन 

ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल की तुलना नील नितिन मुकेश से कर बैठे वीरू, लोगों ने ली चुटकी 4

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई युवा तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. नाथन कोल्टर नाइल अभी तक खेले शुरूआती दोनों वनडे मैचों में पूरे छह विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया की टीम को अगर वनडे सीरीज में वापसी करनी हैं, तो हर हाल में रविवार को होने वाला तीसरा एकदिवसीय मुकाबला जीतना ही पड़ेंगा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.